पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से जीत लिया और सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में तहलका मच गया है. दरअसल, पीसीबी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को ही टीम से बाहर कर दिया है. बाबर आजम के ड्रॉप होने के बाद दुनियाभर में पूर्व दिग्गज इसपर अपनी राय दे रहे हैं. कोई पाकस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ रहा, तो कोई बाबर और विराट की तुलना कर रहा है. आइए जानते हैं कि पूर्व दिग्गजों ने क्या कहा हैं.
इस दिग्गज ने पीसीबी को लताड़ा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, "पिछले काफी लंबे समय से पाकिस्तान की टीम जीत नहीं पाई है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने है, जब सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है, तो आपने इस हालात में अपने बेस्ट प्लेयर को ही बाहर कर दिया. मेरा मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट नीचे गिर रहा है. उनका ये फैसला पूरी तरह बेवकूफाना है. आप अपने बेस्ट प्लेयर को तब तक बाहर नहीं कर सकते हैं जब तक वो खुद ब्रेक न मांग लें."
So Pakistan haven’t won in a while .. Go 1 nil down in the series and decide to drop the best player in @babarazam258 .. I guess Pakistan cricket is full of surprises but this tops the lot .. absolutely stupid decision .. unless he has asked for a break !!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 13, 2024
इस ऑस्ट्रेलियाई को नहीं हुआ यकीन!
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग बाबर आजम के ड्रॉप होने वाली खबर को अभी तक अफवाह मान रहे हैं. जबकि पीसीबी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान के बेस्ट प्लेयर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गया है. अफवाहों के बाद बाबर आजम और विराट कोहली के बीच खराब फॉर्म की तुलना करने का कोई मतलब नहीं है. जब कोहली खराब फॉर्म में थे, तो भारत सबसे ज्यादा जीतने की तुलना में दूसरे स्थान पर था. जबकि बाबर के खराब फॉर्म के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे खराब जीत प्रतिशत है."
Comparing bad form between Babar Azam & Kohli after rumours the Pakistan legend will be dropped for the 2nd test v England is baseless.
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) October 14, 2024
India: 2nd best win % during Kohli's draught.
Pakistan: 2nd worst win % through Babar's.
Hard decisions need to be made!#ENGvsPAK #IINDvAUS
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई ने Asia Cup 2024 के लिए किया Team India का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किसी को Babar Azam के ड्रॉप होने पर नहीं हुआ यकीन, तो किसी ने PCB को लताड़ा; इन दिग्गजों ने दिए बड़े बयान