स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इतिहास रच दिया है. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. एक समय हरमनप्रीत कौर मुंबई को आसान जीत की ओर लेकर जा रही थीं, लेकिन आरसीबी ने दमदार वापसी करते हुए 5 रन से बाजी मार ली. अब 17 मार्च को खिताबी मुकाबले में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
एलिमिनेटर में ऐसे पलटी बाजी
136 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे. यहां से उन्हें जीत के लिए 18 गेंद में 20 रन चाहिए थे. हरमनप्रीत कौर और अमीलिया कर क्रीज पर जमी हुई थीं. ऐसा लग रहा था कि आरसीबी का पहला डब्ल्यपीएल फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा. ऐसे में कप्तान मंधाना ने गेंद ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को सौंपी. हरमनप्रीत पहली ही गेंद पर आगे निकलीं और बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन पूरी तरह से मिस कर गईं. हालांकि वह भाग्यशाली रहीं कि विकेट के पीछे ऋचा घोष ने आसान स्टंपिंग का मौका गंवा दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत ने एक बार फिर बड़े शॉट का प्रयास किया और लॉन्ग ऑन पर लपकी गईं. आरसीबी ने यहां से दमदार वापसी करते हुए लास्ट दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया? भारत सरकार के रुख पर टिका ICC टूर्नामेंट का आयोजन
एलिस पेरी ने लगाई आरसीबी की नैया पार
मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. नॉकआउट मैच में आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही. मंधाना और सोफी डिवाइन ने पहले ओवर में 14 रन कूटे. हालांकि दूसरे ओवर की ओवर की पांचवीं गेंद पर हेली मैथ्यूज ने डिवाइन के रूप में आरसीबी को पहला झटका दे दिया. टीम इससे उबरी भी नहीं थी कि दो गेंद बाद मंधाना भी पवेलियन लौट गईं. दिशा कसट खाता खोले बिना ही तीसरे ओवर में चलते बनीं. एलिस पेरी और ऋचा घोष ने पावरप्ले में आरसीबी को और कोई नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ही बल्लेबाज पारी को बुनने का प्रयास कर ही रही थीं कि 49 के स्कोर पर ऋचा भी आउट हो गईं.
पेरी ने यहां से रन बनाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया. संभलकर खेलते हुए उन्होंने 40 गेंदों में पचासा पूरा किया. इसके बाद पेरी ने अपने तेवर दिखाए और अगले ओवर में अमीलिया कर को दो चौके जड़े. 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 50 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान पेरी ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. जॉर्जिया वेयरहम ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर मोमेंटम आरसीबी के पक्ष में कर दिया.
अच्छी शुरुआत के बाद पटरी से उतरी मुंबई की पारी
अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी रही. यास्तिका भाटिया और मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 27 रन जोड़े. श्रेयंका ने मैथ्यूज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद पेरी ने गेंद के साथ भी कमाल करते हुए यास्तिका के स्टंप्स बिखेर दिए. मुंबई को 50 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. मुंबई की बल्लेबाजी क्रम में गहराई को देखते हुए टारगेट कभी भी उनकी पहुंच से दूर नहीं दिख रहा था, लेकिन आरसीबी की टीम अहम अंतिम ओवरों में भारी पड़ी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
RCB ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर कटाया फाइनल का टिकट, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी जंग