मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. केकेआर अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, जबकि मुंबई को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं एमआई की टीम ने लगातार दूसरी हार झेली है. आईपीएल 2025 में अभी तक एमआई को जीत नहीं मिली है. ऐसे में अपने घर मुंबई केकेआर को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन केकेआर को हराना मुंबई के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. हालांकि आप इस मैच से इन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं. 

वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 118 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 54 मैच में जीत मिली है. वहीं दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 मुकाबले जीते है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235 रन रहा है. जो एमआई और आरसीबी के बीच 2015 में खेले गए मैच में बना था. वहीं इस स्टेडियम का स्कोर कम स्कोर 67 रन है. जो आईपीएल 2008 में बना था. 

MI vs KKR ड्रीम 11 टीम

  • कप्तान- क्विंटन डिकॉक
  • उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव
  • विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक
  • ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल
  • बल्लेबाज- तिलक वर्मा, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह
  • गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, हर्षित राणा
  • इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा

मुंबई इंडियंस टीम

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू और मुजीब उर रहमान.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे और स्पेंसर जॉनसन.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mi vs kkr dream11 prediction ipl 2025 Mumbai Indians vs kokata knight riders picks wnakhede stadium Mumbai suryakumar Yadav Rohit sharma
Short Title
एमआई-केकेआर मैच से इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MI vs KKR Dream11 Prediction
Caption

MI vs KKR Dream11 Prediction

Date updated
Date published
Home Title

एमआई-केकेआर मैच से इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11, इन्हें चुने कप्तान-उपकप्तान

Word Count
346
Author Type
Author