साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर हाल ही में एसए20 लीग खेली गई थी. इस लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार 8 फरवरी को खेला गया. एसए20 2025 का फाइनल मुकाबला एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया था, जिसे एमआई की टीम ने जीत लिया है और खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच की खास बात ये है कि जब मुकाबला खेला जा रहा था यानी 8 फरवरी को ही एक खिलाड़ी की शादी भी थी. लेकिन खिलाड़ी ने शादी छोड़ दी और फाइनल मुकाबला खेलने का फैसला किया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

इस खिलाड़ी ने फाइनल के चक्कर में छोड़ी अपनी शादी

एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार 8 फरवरी को खेला गया था. इस दिन सिर्फ फाइनल मुकाबला ही नहीं था. इस दिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के खिलाड़ी डेविड बेडिंघम की शादी भी थी. डेविड की शादी 8 फरवरी की फिक्स थी. लेकिन उन्होंने मैच के कारण अपनी शादी को शिफ्ट कर दिया था. हालांकि अपनी शादी को शिफ्ट करने के बाद भी उनके हाथ निराशा ही लगी. क्योंकि एमआई की टीम ने फाइनल अपने नाम कर लिया. 

कब होगी खिलाड़ी की शादी?

आपको बता दें कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के खिलाड़ी डेविड बेडिंघम ने एसए20 2025 के फाइनल के लिए अपनी शादी शिफ्ट की थी. लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा कि डेविड अब शादी कब करेंगे. दरअसल, डेविड ने अपनी शादी सिर्फ एक दिन के लिए शिफ्ट की थी. यानी उनकी शादी रविवार 9 फरवरी को शिफ्ट हो गई थी.

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

एमआई केपटाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कोनोर एस्टरहुइजेन ने 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 रन बनाए. जबकि रेकल्टन ने 33 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप 18.4 ओवरों में 105 रनों ही ढेर हो गई और 76 रनों से मुकाबला हार गई. टीम के लिए टॉम एबेल ने सबसे बड़ी पारी 30 रनों की खेली. उसके अलावा स्टब्स 15 रन बना सके. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका. 

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: रचिन रवींद्र की चोट पर आया बड़ा अपडेट, बीच मैदान पर हो गए थे 'लहूलुहान'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mi cape town vs sunrisers eastern cape final David bedingham shift his wedding for sa20 final match but his team lost title
Short Title
SA20 Final खेलने के चक्कर में इस खिलाड़ी ने छोड़ दी अपनी शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA20 Final
Caption

SA20 Final

Date updated
Date published
Home Title

SA20 Final खेलने के चक्कर में इस खिलाड़ी ने छोड़ दी अपनी शादी, लेकिन फिर भी टीम नहीं जीत पाई खिताब
 

Word Count
418
Author Type
Author
SNIPS Summary
SA20 Final: एसए20 2025 के फाइनल मुकाबले के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपनी शादी छोड़ दी. लेकिन फिर भी टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.