डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में लगातार तीन हार से परेशान न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कीवी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हैनरी वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. वह अपना छठा ओवर डाल रहे थे, तभी उन्हें दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई. हेनरी ओवर पूरा नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए थे. वह पूरी साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान फील्ड पर वापस नहीं आ सके थे. 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के 9 विकेट 133 रन पर गिर गए थे. हार के अंतर को कम करने के लिए हेनरी को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. वह ग्लेन फिलिप्स के साथ खड़े रहे ताकि न्यूजीलैंड के नेट रनरेट को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हो. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका पर जीत के बाद किसे मिला फील्डिंग मेडल? सचिन ने किया ऐलान
कीवी टीम में आया साढ़े छह फुट लंबा गेंदबाज
हेनरी के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट ने काइल जेमिसन को कवर के तौर पर बुलाया था. हेनरी के वर्ल्डकप से बाहर होने की पुष्टि होने के बाद ने जेमिसन को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. वह कल बेंगलुरु में टीम के साथ जुड़े. जेमिसन अपनी हाइट के लिए काफी फेमस हैं. वह साढ़े छह फुट के हैं और उनकी उछाल लेती गेंदें बल्लेबाजों को खासा परेशान करती है.
चोटों से जूझ रहा है न्यूजीलैंड
पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद वर्ल्डकप में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था. वह पहले दो मैचों में नहीं खेले थे. बांग्लादेश के खिलाफ विलियमसन ने वापसी की, लेकिन इसी मुकाबले में तेज थ्रो पर उनका अंगूठा टूट गया. जिसके बाद से वह प्लेइंग-XI से बाहर हैं. लॉकी फॉर्ग्यूसन चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेले थे. वह अगले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल मार्क चैपमैन पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं. वहीं जिमी नीशम को कलाई में चोट लगी है.
न्यजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
कीवी टीम ने लगातार तीन जीत के साथ वर्ल्डकप की शुरुआत की थी. वे सेमीफाइनल के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे थे, लेकिन इसके बाद अगले तीन मुकाबले हार गए. 7 मैचों में 8 अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम तालिका में चौथे स्थान पर है. उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. चोटिल खिलाड़ियों की लंबी होती लिस्ट ने कीवी टीम की संभावनाओं को कम कर दिया है. उनका अगला मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Matt Henry Injury
न्यूजीलैंड की बढ़ी मुश्किलें, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ वर्ल्डकप से बाहर