पूर्व आईपीएल खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर भारतीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि कोलकाता क्लब क्रिकेट में सरेआम मैच फिक्सिंग हो रही है. श्रीवत्स ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट से दो वीडियो शेयर किए और आरोप लगाया कि जिस तरह से कुछ खिलाड़ी आउट हो रहे थे, उससे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) का फर्स्ट डिवीजन लीग का मैच फिक्स लग रहा था.

मैच फिक्सिंग के लगे संगीन आरोप 

आईपीएल में केकेआर, आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे श्रीवत्स ने कहा कि यह सब देखकर मुझे शर्म आ रही है. इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टाउन क्लब के बीच खेले गए मैच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जो दो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें पहले वाले वीडियो में दाएं हाथ का एक बल्लेबाज गेंद को सीधे अपने स्टंप पर छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर वह अचानक मैदान से बाहर चला जाता है. वहीं दूसरे वीडियो में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज वाइड गेंद पर बिना कुछ सोंचे क्रीज से बाहर निकल आता है और स्टंप आउट हो जाता है.

मेरा दिल टूट गया है

यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में एक सुपर डिवीजन मैच है, दो बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, कोई जानकारी है कि यहां क्या हो रहा है? मुझे यह देखकर शर्म आती है कि मैंने ये खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है लेकिन इसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है. क्लब क्रिकेट, बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है, कृप्या इसे बर्बाद न करें. मुझे लगता है कि मैंने क्रिकेट को जगाने का काम किया है, अब मडिया कहां है?

बंगाल क्रिकेट में मची खलबली

मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के कान खड़े हो गए हैं. अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने शनिवार को टूर्नामेंट कमेटी की बैठक बुलाई है. उन्होंने बताया कि अंपायरों की रिपोर्ट मांगी गई है. बता दें कि स्नेहाशीष गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुल के बड़े भाई हैं.


ये भ पढ़ें: 'मेरे को फर्क नहीं पड़ता...', Hardik Pandya ने क्यों कही ये बात? IPL 2024 से पहले खोले कई राज


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Match Fixing Scandal Kolkata IPL player Shreevats Goswami Alleges CAB president Snehasish Ganguly ask report
Short Title
मैच फिक्सिंग के साए में भारतीय क्रिकेट, IPL खिलाड़ी ने लगाया आरोप, गांगुली ने मा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Match Fixing Scandal Kolkata IPL player Shreevats Goswami Alleges CAB president Snehasish Ganguly ask report
Caption

पूर्व आईपीएल खिलाड़ी श्रवत्स गोस्वामी ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर सवाल उठाए हैं

Date updated
Date published
Home Title

मैच फिक्सिंग के साए में भारतीय क्रिकेट, IPL खिलाड़ी ने लगाया आरोप, गांगुली ने मांगी रिपोर्ट

 

Word Count
395
Author Type
Author