डीएनए हिंदी: टेनिस की महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) के फैंस उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं. 66 साल की दिग्गज खिलाड़ी को एक बार फिर कैंसर से जंग लड़वना है. इस बार उन्हें गले और ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. टेनिस खिलाड़ी की पीआर टीम ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. मार्टिना की गिनती दुनिया की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में होती है. वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.
10 साल साथ रहने के बाद लेस्बियन पार्टनर से की शादी
मार्टिना नवरातिलोवा एलजीबीटीक्यू अधिकारों की मुखर समर्थक हैं और उन्होंने खुले तौर पर अपने होमोसेक्सुअल होने की बात भी हमेशा स्वीकार की है. करीब 10 सालों तक साथ रहने के बाद उन्होंने रूसी ब्यूटी क्वीन जूलिया से शादी की थी. न्यूयार्क सिटी में 58 साल की उम्र में उन्होंने जूलिया से शादी की. उनकी शादी में दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां शरीक हुई थीं. मार्टिना महिला अधिकारों की भी मुखर समर्थक रही हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को घर में ही न्यूजीलैंड ने दिलाई नानी याद, तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऐसा है हाल
2010 में कैंसर को मात देकर की थी वापसी
मार्टिना नवरातिलोवा ने जिंदगी में आने वाली सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया है. 2010 में उन्होंने कैंसर को हराया था और उसके बाद उनकी सक्रियता लगातार बनी रही. वह अपने संगठन के जरिए कई सामाजिक कल्याण के कामों से भी जुड़ी हैं. इसके अलावा पिछले कुछ वक्त से बतौर एक्सपर्ट वह टीवी शो में हिस्सा ले रही हैं. इस विलक्षण टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 18 सिंगल्स टाइटल जीते हैं जबकि 31 वुमेंस डबल्स और 10 मिक्स डबल्स टाइटल जीते हैं. अगर सभी रिकॉर्ड की गिनती की जाए तो कुल 59 टाइटल उन्होंने जीते हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिए BCCI नहीं छोड़ेगा कोई कसर, जल्द ठीक कराने के लिए कर रहा ये खास इंतजाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लेस्बियन पार्टनर से शादी, कैंसर से जंग और 59 ग्रैंड स्लैम, टेनिस की यह दिग्गज खिलाड़ी है चैंपियन