भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है. भारत के लिए मेलबर्न टेस्ट काफी अहम है. क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को मेलबर्न और सिडनी दोनों टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी.
चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ियों के बीच नोंक झोक देखने को मिली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच बहस ओवर के बीच हो रही है.
इन दोनों के अलावा भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टक के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट पर दुनियाभर के क्रिकेस फैंस की नजर रहती है. चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का दबदबा रहा है.
पहले दो सेशन में भारतीय टीम सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर पाई है. वही ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया है. जिसकी वजह से भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है.
सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को लगी चोट
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी का 33वां ओवर खेल रही थी. तब मोहम्मद सिराज के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को मुश्किल हो रही थी. ओवर की पहली गेंद लाबुशेन को लगी. जिसपर उनको थोड़ी चोट लग गई. मगर उसके अगली गेंद पर सिराज की गेंद लाबुशेन को ऐसी लगी कि वो दर्द के मारे कराह उठे. उस गेंद की स्पीड 140 किलोमीटर के नजदीक थी.
लाबुशेन को सिराज की गेंद प्राइवेट पार्ट पर लगी थी. जिसका इलाज फिजियो भी नहीं कर पाए. चोट लगने पर फीजियो दौड़े दौड़े मैदान पर आए जरुर आए . मगर गेंद ऐसी जगह लगी थी. जहां वो कुछ नहीं कर सकते थे. गेंद की रफ्तार का अंदाज इस बात से भी लगा सकते है कि गेंद ने उनके पैंट पर अपना रंग भी छोड़ दिया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS 4TH TEST: मोहम्मद सिराज की गेंद लगने पर दर्द से छटपटा उठे मार्नस लाबुशेन, कुछ नहीं कर पाया फिजियो