डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मारनस लाबुशेन एक बार फिर से ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैच के लिए शुभकामना पोस्ट कीं क्योंकि 24 साल बाद क्रिकेट की CWG में वापसी हो रही है. इससे पहले क्रिकेट CWG का हिस्सा 1998 में रहा था। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को वापस देखना अद्भुत है. उम्मीद है कि यह हमारे सुंदर खेल को नए दर्शकों तक ले जाएगा. BCCI महिला टीम को उनके #CWG22 अभियान के लिए शुभकामनाएं.
Wonderful to see cricket back in the Commonwealth Games.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 29, 2022
Hope this takes our beautiful game to newer audiences. Best wishes to @BCCIWomen’s team for their #CWG22 campaign.
इसके बाद ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लाबुशेन लिखा, "सचिन सहमत हूं. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत भी एक अद्भुत शुरुआत होने जा रहा है." और बस इसी ट्वीट से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. फैंस को लगा कि तेंदुलकर को सिर्फ "सचिन" कहकर संबोधित करके, लाबुशेन भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज के प्रति सम्मान नहीं दिखा रहे हैं. यूजर्स ने "सचिन सर" नहीं कहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Agreed Sachin. Aus v India is going to be an amazing opener too 👏🏼
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) July 29, 2022
एक यूजर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को जवाब देते हुए लिखा, कोई भी भारतीय क्रिकेटर इस तरह से सचिन से बात नहीं करता, थोड़ी तो सम्मान दिखाओ.
Sachin? No Indian players talk to him like this. Show some respects
— 🏏 (@TweetECricket) July 29, 2022
एक यूजर ने लिखा कि जब तुम नेपीज पहनते थे तब सचिन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था.
You were in your nappies labuschagne when he made his debut atleast give him some respect.
— Shivendra Singh (@shiv_speaks) July 29, 2022
तो एक यूजर ने कहा कि क्या तुम्हारे माता-पिता ने संस्कार नहीं दिए.
Your parents didn't teach you to respect others either eh? Hypocrite https://t.co/PE2EVBkCht
— Saumyadeep Sharma (@Saumyadeep63) July 29, 2022
कल्पेश नाम के यूजर ने लिखा कि जितनी तुम्हारी उम्र है उससे ज्यादा सचिन के रिकॉर्ड हैं.
Mr. marnus, Sachin is almost double ur age. And his records tripple of yours. Have some respect while taking name.
— Kalpesh B S,VIDEO JOURNALIST (@kalpeshsawardek) July 29, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भारी पड़ा सचिन से पंगा, पढ़ें किस तरह जनता लगा रही है अब क्लास