चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने संन्यास की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया है. जिसकी वजह से अब ऑस्ट्रेलिया को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में चुनना होगा.
मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जिससे पूरा क्रिकेट जगत चौंका गया है.
तल्काल प्रभाव से लागू होगा संन्यास लेने का फैसला
ऑस्ट्रेलियन टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. जहां वो 2 टेस्ट और 2 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज काफी अहम है.
“This wasn’t an easy decision, but I believe it’s the right time for me to step away from ODIs and fully focus on the next chapter of my career"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 6, 2025
Australia allrounder Marcus Stoinis has announced his ODI retirement and won't feature in the upcoming Champions Trophy pic.twitter.com/xUkVr7D3wl
मगर इस दौरे से ठीक पहले अचानक मार्कस स्टायनिस ने वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2023 वनडे विश्व कप जीतने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. इतने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले संन्यास के ऐलान से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है.
कैसा रहा है वनडे प्रारुप में रिकॉर्ड
मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.7 की औसत से 1495 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
वही उनके गेंदबाजी आंकड़े पर नजर डाले तो उन्होंने 71 वनडे मैच में 5.99 की इकोनॉमी के साथ 38 विकेट झटके हैं. मार्कस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है. वनडे से संन्यास लेने के बाद मार्कस टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

स्टार ऑलराउंडर ने लिया चौंकाने वाला फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में नाम होने के बावजूद किया वनडे से संन्यास का ऐलान