पेरिस ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के मामा और नानी की 19 जनवरी को कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. चरखी दादरी में महेंद्र बाइपास के पास एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे का अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि मनु भाकर के मामा-नानी की स्कूटी कई फीट तक उछल गई.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे. दादरी थाने के जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
हरियाणा रोडवेज का चालक था युद्धवीर
मनु भाकर की नानी सावित्री देवी की उम्र 70 साल थी. उनके मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक थे. युद्धवीर स्कूटी से ड्यूटी जा रहे थे और रास्ते में अपनी मां को सिविल अस्पताल में छोड़ने वाले थे. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि हाल ही में मनु भाकर को राष्ट्रपति ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था. जिसके बाद घर में खुशी का माहौल था. लेकिन इस हादसे के बाद उनके घर में मातम छा गया.
यह भी पढ़ें- क्या फैंस का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानें कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Accident of Manu Bhaker relatives
कार की टक्कर से कई फीट उछली स्कूटी... मनु भाकर की मामा-नानी की मौत का सामने आया CCTV फुटेज