भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम भी लिया है. तिवारी ने धोनी पर पक्षपात का आरोप लगाया है. तिवारी ने साल 2011 में अपने शतक को याद किया है और बताया कि शक लगाने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इतना ही नहीं तिवारी ने टीम इंडिया को लेकर भी कई बड़े राज खोले हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

एमएस धोनी पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद मुझे ड्रॉप कर दिया गया था. शतक के बाद मुझे ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस समय विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा भी रन नहीं बना पा रहे थे. लेकिन सिर्फ मुझे ही टीम से बाहर किया गया. मुझे 14 मैचों तक टीम से बाहर रखा. उस समय ड्रॉप हुए खिलाड़ियों को ज्यादा अभ्यास के मौके नहीं मिलते थे. 

टीम इंडिया के खोले बड़े राज

मनोज तिवारी ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, "उस समय एमएस धोनी कप्तान थे. टीम इंडिया में कप्तान की योजना के अनुसार सारा काम होता है. स्टेट टीमें चीजे अलग होती हैं. लेकिन टीम इंडिया में कप्तान ही सब कुछ तय करता है. अगर आप देखें तो कपिल देव के समय में वो टीम चलाते थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में यही हुआ. उसके बाद दादा और इसी तरह आगे चलता आ रहा है. यहां सब कुछ कप्तान के हिसाब से होता है. ये तब तक आगे चलता रहेगा. जब तक कोई सख्त प्रशासक आकर ठोस नियम नहीं बनाता." 

अपने रिटायरमेंट पर ये बोले तिवारी

तिवारी ने अपने संन्यास के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा,  "विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी भी रन नहीं बना पा रहे थे. लेकिन उन्हें खराब फॉर्म के बाद भी बाहर नहीं किया गया और मैं शतक बनाने और प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद भी ड्रॉप कर दिया गया. मैं रिटायर होना चाहता था. लेकिन परिवार की बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर थी. इसी वजह से मैं ऐसा नहीं कर सका."

यह भी पढ़ें- रोहित से लेकर जायसवाल-अय्यर और रहाणे तक सभी हुए फ्लॉप, फिर आया 'लॉर्ड' शार्दुल का तूफान

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
manoj tiwary big allegations on ms dhoni and revealed big secrets of team india virat kohli Rohit sharma know what he said
Short Title
MS Dhoni पर लगे गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम इंडिया के खोले बड़े राज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ms dhoni
Caption

ms dhoni

Date updated
Date published
Home Title

MS Dhoni पर लगे गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम इंडिया के खोले बड़े राज; जानें पूरा मामला
 

Word Count
430
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर इस खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के बड़े राज भी खोले हैं.