पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट की दुनिया पर भी साफ दिखने लगा है. जहां एक ओर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भविष्य अब अधर में लटक गया है. इसी बीच पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है. चार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. जिस नूर खान एयरबेस से उनकी फ्लाइट दुबई के लिए रवाना हुई, वहां कुछ ही देर बाद धमाका हो गया. ये खिलाड़ी किटबैग तक नहीं ले पाए और जान बचाकर भागे.
धमाके से मचा हड़कंप, खिलाड़ी सदमे में
ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एश्टन टर्नर और मिचेल ओवेन को चार्टर फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान से दुबई ले जाया जा रहा था. लेकिन फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद नूर खान एयरबेस पर एक बड़ा धमाका हुआ. घटना इतनी गंभीर थी कि खिलाड़ी अपने किटबैग और जरूरी सामान तक साथ नहीं ले जा सके. खिलाड़ी घबराए हुए थे और किसी तरह खुद को सुरक्षित बाहर निकाल सके.
'मानसिक रूप से बेहद कठिन रहा समय'
सीन एबॉट और ड्वार्शिस के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि दोनों खिलाड़ी अब दुबई में सुरक्षित हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे उनके लिए बेहद मुश्किल रहे. ये अनुभव न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण रहा. दोनों ने कहा कि वे अब जल्द से जल्द अपने परिवार के पास ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते हैं.
बड़े नाम पहले ही छोड़ चुके थे PSL
डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तान छोड़ चुके थे, लेकिन कई अन्य खिलाड़ी जैसे न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और इंग्लैंड के टॉम करन इस तनावपूर्ण माहौल का सामना करने को मजबूर हुए. टॉम करन की हालत इतनी बिगड़ गई कि वह रोने लगे, जबकि मिचेल ने दो बार पाकिस्तान न आने की बात कही थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालात को देखते हुए PSL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा अब सबसे बड़ा सवाल बन गई है, जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर गंभीर संकट मंडरा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

किटबैग छोड़ जान बचाकर भागे ये 4 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, पाकिस्तान में टला बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला