डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL चैंपियन बनाकर साबित कर दिया है कि उन्हें आज भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीता. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच के बाद धोनी के आईपीएल से संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन माही ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए ऐसी बात कही जिससे फैंस भी चौंक गए.
दरअसल, गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है? इसपर धोनी ने जवाब दिया, 'अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले 9 महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है.'
ये भी पढ़ें- GT vs CSK Highlights: आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दिलाई जीत, धोनी ने 5वीं बार उठाई ट्रॉफी
'मेरी बॉडी साथ नहीं दे रही'
उन्होंने कहा, 'मेरी बॉडी मेरा साथ नहीं दे रही थी, फिर भी मैं खेल रहा था. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए. माही ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए मैं अगले सत्र में फिर खेलूंगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2023 Final: धोनी की चीते जैसी फुर्ती ने गिल की बत्ती की गुल, वीडियो में देखें माही ने कैसे उड़ाया स्टंप
यह मेरे करियर का आखिरी दौर- धोनी
धोनी ने कहा ,‘यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था. ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा. गौरतलब है कि इस सत्र की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा. हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया, उससे उनकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चैंपियन बनने के बाद धोनी ने IPL से संन्यास पर किया बड़ा खुलासा, फैंस भी हुए हैरान