न्यूजीलैंड के खिलाफ महीश तीक्षणा ने हैट्रिक लेकर बड़ा कारनामा कर दिया. उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ये काम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने काफी कमाल की शुरुआत की थी. मगर महीश तीक्षणा की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए.
जिसकी वजह से उन्होंने हैट्रिक अपने नाम कर लिया. वो वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए है. जबकि साल 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
किस ओवर में किया कमाल
दूसरा वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित होने की वजह से सिर्फ 37 - 37 ओवर का ही खेला गया. जिसके 35वें और 37वें ओवर में महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को बारी - बारी से अपना शिकार बना लिया.
तीक्षणा ने 35वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर कप्तान मिचेल सैंटनर और नेथन स्मिथ का विकेट झटका. इसके बाद 37वें ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा ने मैट हेनरी का विकेट लेकर साल 2025 का पहला हैट्रिक अपने नाम कर लिया. यहीं ने तीक्षणा के वनडे करियर का ये पहला हैट्रिक भी है. इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महीश तीक्षणा को खरीदा है.
वनडे सीरीज पर भी न्यूजीलैंड ने किया कब्जा
टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में न्यूूजीलैंड की टीम ने जीत ली. दूसरे एकदिवसीय मुकाबलें में बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने रचिन रविंद्र और मार्क चैपमैन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन सिर्फ 37 ओवर में बना दिए.
जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. सिर्फ श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ही 64 रनों की पारी खेल सके. उनके अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ-रूर्के ने 3 विकेट जबकि जैकब डफी ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल सैंटनर, नेथन स्मिथ और मैट हेनरी के नाम 1 - 1 सफलता रही. श्रीलंका की टीम दूसरा वनडे मैच 113 रनों के अंतर से हार गई.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan Royals के गेंदबाज ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया हैट्रिक, ऐसा करने वाले बने श्रीलंका के सातवें गेंदबाज