डीएनए हिंदी: रणजी ट्रॉफी के फाइनल (Ranji Trophy Final) में मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया. आखिरी दिन मुंबई ने एमपी के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 29.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. मध्य प्रदेश की इस जीत के हीरो यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार हैं. इन दोनों ने ही पहली पारी में शतक जड़ टीम को बढ़त दिलाई थी. खास बात यह है कि  एमपी ने 67 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीती है. 

इस मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने पहली पारी में सरफराज खान के शतक के दम पर 374 रन बनाए थे. वहीं एमपी ने पहली पारी में 536 रन बोर्ड पर लगाकर 162 रनों की लीड हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. मध्य प्रदेश के लिए यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने शतक जड़े थे. 

मैच की पहली पारी में पिछड़ने के बाद मुंबई की टीम टूट सी गई थी नियमों के अनुसार अगर 5वें दिन तक फाइनल मैच का रिजल्ट नहीं निकलता तो पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है.

कोच, कप्तान से झगड़ा, कोटा सिस्टम का विरोध...बर्थडे पर जानें केविन पीटरसन के 5 बड़े विवाद   

वहीं दूसरी पारी में मुंबई की पूरी टीम तेजी से रन बनाने के प्रयास में 269 रनों पर ही ढेर हो गई. कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट लेकर मुंबई की कमर ही तोड़ दी थी. 108 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा एमपी ने 30वें ओवर की एक गेंद रहते ही कर लिया. हिमांशू ने इस दौरान 37 तो शुभम और पाटीदार ने 30-30 रन की पारी खेली. पाटीदार ने विनिंग शॉट लगाया और वह अंत तक नाबाद थे. 

Rohit Sharma Covid Positive: बिना मास्क के घूमना, शॉपिंग...विराट-रोहित की लापरवाही पड़ी भारी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Madhya Pradesh won the Ranji Trophy title for the first time, defeating champions Mumbai 41times
Short Title
MP ने पहली बार जीता Ranji Trophy का खिताब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh won the Ranji Trophy title for the first time, defeating champions Mumbai 41times
Date updated
Date published
Home Title

MP ने पहली बार जीता Ranji Trophy का खिताब, 41 पार की चैंपियन मुंबई को दी करारी शिकस्त