आईपीएल 2025 में 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. लेकिन एलएसजी ने एमआई को 12 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. लेकिन लखनऊ ने दमदार बैटिंग के बाद शानदार गेंदबाजी की और मुकाबला अपने नाम किया. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में एमआई की टीम 191 रन ही बना सकी. इस मैच में लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि एमआई के लिए हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट अपने नाम किए.
शार्दुल और आवेश ने पलटा मैच
मुंबई को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 29 रन चाहिए. इस दौरान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा बैटिंग कर रहे थे. हालांकि 19वां ओवर पंत ने शार्दुल को दिया. शार्दुल ने इस ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. इस दौरान तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया और उनकी जगह मिचेल सेंटनर मैदान पर आए. फिर आखिरी ओवर में 22 रनों की दरकार थी. फिर आवेश की पहली गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़ दिया. उसके बाद 5 पर 16 बचे थे. लेकिन आवेश ने शानदार गेंदबाजी की और 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन दिए.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने 1-1 विकेट लिया है. लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और डिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लिया.
ऐसी रही पहली पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बोर्ड पर लगाए हैं. टीम के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एडन मार्करम ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए. आखिरी में डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 28 रन जड़े थे. इसके अलावा निकोलस पूरन 12, ऋषभ पंत 2, आयुष बदोनी 30, अब्दुल समद 4, शार्दुल ठाकुर नाबाद 5, आकाश दीप 0 और आवेश खान ने नाबाद 2 रन बनाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

LSG vs MI Highlights
Highlights: मुंबई को नहीं रास आता 'नवाबों का शहर', लखनऊ ने 12 रनों से दी करारी शिकस्त