आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है. फैंस बार हार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. इस लीग का पहला मैत केकेआर और आरसीबी के खेला जाएगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. एलएसजी की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं. फ्रेंचाइजी ने पंत को 27 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. इसलिए टीम उनपर ज्यादा भरोसा करती है और ऐसे में वो एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे. लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह हो सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया. इसके लिए उन्होंने 27 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी पंत बन गए हैं. हालांकि अब पंत को आईपीएल 2025 का खिताब अपनी टीम दिलाना होगा, जिसके लिए वो हर मुमकिन कोशिश करने वाले हैं.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्वोई और मयंक यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर- शाहबाज अहमद, शमर जोसेफ, आकाशदीप और एम सिद्धार्थ.
लखनऊ का फुल स्क्वाड
निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्वोई, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाशदीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज सिंह,राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी और मैथ्यू ब्रीट्जके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG Predicted XI, IPL 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स की नय्या पार लगाएंगे ऋषभ पंत, यहां देखें LSG की Predicted Playing XI