डीएनए: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का 12वां मुकाबला अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला जम्मू के मौलाना अजाद स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भीलवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान पठान ब्रदर्स इरफान पठान और यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ पारी खेली है और अपने बल्लेबाजी से गदर मचाया है.आइए देखते हैं कि दोनों ने कितने रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह के जबरा फैन बने आंद्रे रसेल, कहा- उनके आते ही TV ऑन
अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट का 12वां मुकाबला जम्मू में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पठान ब्रदर्स ने गदर ढा दिया है. दरअसल, इरफान पठान और यूसुफ पठान लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर्स यानी दोनों भाई एलएलसी में एक ही टीम के लिए खेलते हैं. इस दौरान दोनों ही भाईयों ने आज एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर रन बनाए हैं.
पठान ब्रदर्स ने काटा गदर
अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान यूसुफ पठान ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 25 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए है. यूसुफ ने मैदान के चारों ओर रन बनाए हैं. इतनी उम्र के बाद भी यूसुफ पठान ने अपनी बल्लेबाजी का अंदाज नहीं बदला है. इसके अलावा इरफान पठान ने भी उनका साथ दिया. इरफान ने 1 चौके की मदद से नाबाद 17 रनों की पारी खेली. दोनों भाईयों ने मिलकर 45 रनों की ऊपर की साझेदारी भी की है.
ऐसी रह पहली पारी
भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर बनाया है. टीम के लिए लेंडल सिमंस 21, मायर 1, दिलशान 53, अब्दुल्लाह 8, यूसुफ 34, बॉर्नवेल 0 जेसल कारिया 1 और इरफान पठान ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली. वहीं अर्बनराइजर्स हैदराबाद के लिए सुयल ने 2 सबसे ज्यादा विकेट झटके. इसके अलावा असगर अफगान, जाकाती और क्रिस मपोफू ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पठान ब्रदर्स ने फिर मचाया गदर, मैदान के हर कोने में मारे जबरदस्त शॉट्स