डीएनए हिंदी: सूरत में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आखिरी लेग के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिट्स ने गौतम गंभीर के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए. 224 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी गुजरात जायंट्स के लिए क्रिस गेल ने 84 रन की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई और गुजरात जायंट्स हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस जीत के साथ इंडिया कैपिटल्स ने दूसरे क्वालीफायर्स में जगह बना ली है, जहां उनका सामना पहले क्वालीफायर्स में हारने वाली मनीपाल टाइगर्स से होगा.
ये भी पढ़ें: रवि बिश्नोई ने खत्म की राशिद खान की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज
इससे पहले गुजरात जायंट्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही और किर्क इडवर्ड्स के साथ मिलकर कप्तान गौतम गंभीर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. 7वें ओवर में इडवर्ड्स 20 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर से गंभीर का बल्ला रन उगलता रहा और उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. अर्धशतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद केविन पीटरसन के 20, रिचर्ड पॉवेल के 28, बेन डंक के 10 गेंदों में तूफानी 30 रन और सिपली के 16 गेंदों में 35 रन की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए.
जैक्स कालिस नहीं कर पाए कमाल
224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही जैक्स कालिस 11 रन बनाकर आउट हो गए. रिचर्ड लेवी ने 9 गेंदों में 17 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक झुनझुनवाला ने आकर तीन बेहतरीन चौके लगाए लेकिन वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस गेल और केविन ऑ ब्रायन के बीच 115 रन की साझेदारी देखने को मिली.
गेल की पारी गई बेकार
दोनों जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे उससे मैच गुजरात जायंट्स के पाले में जाता दिख रहा था. पारी के 14वें ओवर में क्रिस गेल ने एश्ले नर्स को लगातार 4 छक्के और एक चौका मारा और ओवर में कुल 29 रन बटोरे. इस ओवर ने मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया और मैच गुजरात के पक्ष में आसानी से जाता दिख रहा था लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर केविन ओब्रायन 57 रन बनाकर आउट हो गए. 19वें ओवर की पहली गेंद पर गेल आउट हो गए और यहीं से मैच पटल गया और गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 211 रन ही बना सकी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूरत में आई गेल की आंधी लेकिन गौतम गंभीर की सेना पड़ी गुजरात जायंट्स पर भारी