डीएनए हिंदी: अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान लियोनेल मेसी के सितारे बुलंदी पर हैं. कतर वर्ल्ड कप 2022 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब उन्हें फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 का भी अवॉर्ड मिला है. पिछले कुछ वक्त से जहां मेसी लगातार नए कीर्तिमान रच रहे हैं तो दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वी रोनाल्डो के सितारे गर्दिश में हैं. फीफा वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद अब वह सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के लिए खेलते हुए भी पुरानी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
मेसी के साथ उनके कोच और गोलकीपर को भी अवॉर्ड
लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को मात देकर 36 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती. फाइनल मुकाबले में मेसी ने 2 गोल गोल दागे थे. उन्हें फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 का खिताब मिला है. अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्केलोनी को फीफा का कोच ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड दिया गया है. वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर एमिलियानो मारिटीनेज 2022 के लिए फीफा के गोलकीपर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
🏆 𝗠𝗘𝗦𝗦𝗜 🏆
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) February 27, 2023
#TheBest FIFA Men’s Player Award 2022 goes to Lionel Messi! 🇦🇷 pic.twitter.com/HXEugVH1t9
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जिताने वाले खिलाड़ी का खुलासा, 'Dhoni की वजह से नहीं मिला मौका'
मेसी ने क्लब मैच में 700 गोल का भी बनाया रिकॉर्ड
लियोनेल मेसी ने हाल ही में क्लब मैच में 700 गोल का रिकॉर्ड भी बनाया है. खास बात यह है कि मेसी को अपने 700वां गोल दागने में असिस्ट फ्रांस के एम्बाप्पे ने किया था. एम्बाप्पे और मेसी दोनों एक ही क्लह पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलते हैं. क्लब गोल की बात करें तो पीएसजी के लिए उन्होंने 28 गोल दागे हैं जबकि बार्सिलोना के लिए 672 गोल उन्होंने किए हैं. मेसी ने वर्ल्ड कप में 12 गोल के साथ महान फुटबॉलर पेले की भी बराबरी कर ली है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: कोच बनना है विराट कोहली का अगला लक्ष्य, यकीन नहीं आता तो देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lionel Messi ने जीता एक और बड़ा खिताब, रोनाल्डो से लेकर नेमार तक कोई नहीं है आसपास