डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया और खिलाड़ियों के साथ पूरे स्टेडियम में ही मानो जश्न का माहौल बन गया था. परंपरा के मुताबिक सबसे पहले कप्तान ही ट्रॉफी उठाता है और जब लियोनेल मेसी पहुंचे तो सबकी नजरें उन पर ठहर गई थीं. दरअसल उन्होंने एक ब्लैक गाउन जैसी पोशाक पहन रखी थी और लोग हैरान थे कि आखिर यह क्या है. आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो यहां आपको सारे जवाब मिलेंगे.
कतर का पारंपरिक बिष्ट पहना था मेसी ने
विश्व कप की ट्रॉफी लेने गए तो मीर तमीम बिन हमद अल थानी ने उन्हें काला गाउन पहनाया था. यह काला गाउन कतर में भी सब लोग नहीं पहन सकते हैं और बेहद प्रतिष्ठित और खास लोगों तक इसकी पहुंच होती है. इस गाउन जैसे पोशाक को बिष्ट कहते हैं जिसे ऊंट के बाल से तैयार किया जाता है. यह पारंपरिक कारीगर महीनों की मेहनत के बाद बनाते हैं और इसकी कीमत लाखों में होती है. मेसी ने जैसा बिष्ट पहना था वैसा ही बिष्ट रॉयल फैमिली के प्रतिनिधि भी पहने नजर आए थे.
And Messi black robe now ! pic.twitter.com/LfuSYlu6Tx
— M.Marcus (@M72Frenchie) December 18, 2022
इस गाउन के कुछ हिस्सों पर सोने के तार भी होते हैं और इसे आम लोग खरीदना तो दूर छू भी नहीं सकते हैं. मेसी को कतर की रॉयल फैमिली ने तोहफे के तौर पर बिष्ट दिया और फुटबॉलर ने इसका मान रखते हुए इसे पहनकर ही ट्रॉफी ली. यह रॉयल फैमिली की ओर से चैंपियन खिलाड़ी को दिया एक ओहदा भी है.
यह भी पढ़ें: जीत के बाद मां को देख बच्चों की तरह रोए मेसी, वीडियो देख दिल भर जाएगा
मेसी के बिष्ट पहनने पर सोशल मीडिया पर घमासान
मेसी के बिष्ट पहनने पर ट्विटर पर घमासान शुरू हो गया और कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. हालांकि इस्लामिक स्टडीज के प्रोफेसर डॉक्टर मुस्तफा बेग ने कहा कि रॉयल फैमिली के सदस्य ने खुद मेसी के कंधों पर इसे पहनाया.
A lovely explanation for the black “robe” Messi was gifted with. What a true honour! pic.twitter.com/fewBxOofPA
— Couch Nish (@CouchNish) December 19, 2022
यह अपनी संस्कृति के सम्मान के साथ मेहमान के प्रति प्रेम और अपना सम्मान दिखाने का भी तरीका है. बिष्ट शब्द का अरब भाषा में अर्थ भी सम्मान होता है और इसे बैजेज ऑफ ऑनर के तौर पर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतकर मार्टिनेज का अश्लील सेलिब्रेशन, अब मिलेगी सख्त सजा
- Log in to post comments
ट्रॉफी लेते वक्त मेसी ने पहना था काला गाउन, इसकी कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे