डीएनए हिंदी: मेसी (Lionel Messi) दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर्स में से एक हैं. दुनिया में थोड़ी बहुत भी खेल की जानकारी रखने वाले खेल प्रेमी भी इनका नाम जरूर सुने होंगे. अर्जेंटीना फुटबॉल (Argentina Football) से ज्यादा अपना नाम कमाने वाले मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Football World Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन किया है. एक बार फिर उनकी कड़ी मेहनत और सूझबूझ से अर्जेंटीना ने यह खिताब फ्रांस को हराकर जीत लिया है.
इससे पहले अर्जेंटीना ने साल 2014 के फाइनल (FIFA WC Final) में जगह बनाई थी जहां उन्हें जर्मनी से हार झेलनी पड़ी थी. अर्जेंटीना के साथ पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस की निगाहें लियोनल मेसी (Lionel Messi) पर टीकी रहीं. लियोनल मेसी ने अपना सपना पूरा कर दिखाया.
कराची की पिच पर बना दी गई सड़क, तस्वीर देख समझें मैदान पर हुआ खेल
जब मेसी सिर्फ 11 साल के थे तब पता चला कि उन्हें एक गंभीर बिमारी है और उस बिमारी का नाम ग्रोथ हार्मोन डेफिसिएंसी था. अगर मेसी को उस समय सही इलाज नहीं मिलती तो दुनिया के सामने आज एक दिग्गज फुटबॉलर नहीं होता. 24 जून 1987 को मेसी का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ. उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे, जबकि मां सफाई कर्मी थीं. मेसी को फुटबॉल खेलने का शौक तब हुआ जब उन्होंने अपने पिता को कोचिंग देते हुए देखा. मेसी उसी क्लब के साथ 5 साल की उम्र में खेलने लगे.
टैलेंट देखकर बार्सिलोना ने किया साइन
मेसी की किस्मत तब बदली जब बार्सिलोना ने कम उम्र में उनकी टैलेंट देखी और उन्हें साइन कर लिया. यहीं से लियोनेल मेसी के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत हुई. 17 साल की उम्र में मेसी ने सीनियर टीम के लिए पहला गोल कर दिया. 2010 में मेसी से पूरे अर्जेंटीना को उम्मीद थी लेकिन वहां वह एक भी गोल नहीं कर सके और क्वार्टरफाइनल में टीम बाहर हो गई. 2014 में मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. फाइनल में जर्मनी से हार के बाद मेसी 8 साल से सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे हैं. उनका सपना सच हो गया है और अर्जेंटीना विश्व चैंपियन बन गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लियोनेल मेस्सी: जिसे डॉक्टर ने बताया गंभीर बिमारी का शिकार, वो कैसे बना फुटबॉल का जादूगर