डीएनए हिंदी: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022 Final) के चैंपियन का फैसला आज हो जाएगा. खिताबी मुकाबले के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में उतरेंगी. दोनों ने ग्रुप लीग में 6 में से तीन-तीन मुकाबले जीते और क्वालिफायर्स में जगह बनाई. 

2 अक्टूबर को खेले गए क्वालीफायर्स में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई तो क्वालीफायर्स हारने के बाद एलिमिनेटर खेलने वाली किंग्स ने गुजरात जायंट्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए टिकट हासल कर ली. भीलवाड़ा किंग्स बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है. आयरलैंड के विलियम पोटरफील्ड ने सबसे अधिक 255 रन बनाए हैं तो यूसुफ पठान का बल्ला भी खूब चला है और वो अब तक 222 रन बना चुके हैं. इंडिया कैपिटल्स के हेमिल्टन मसाकाद्जा ने शानदार प्रदर्शन किया है अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

AUS vs WI 1st T20I: ऑस्ट्रेलियाई टीम में धुरंधर बल्लेबाज की वापसी, जानें कब और कहां देखें Live

कहां देखें Legends League Cricket 2022 Final 

इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की Live Streaming हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. 

Ind vs SA 3rd T20: क्लीन स्वीप का सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह धोया

इंडिया कैपिटल्स स्क्वॉड: गौतम गंभीर (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन, एशले नर्स, जॉन मूनी, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, प्रवीण गुप्ता, सोलोमन मायर, सुहैल शर्मा, दिशांत याज्ञनिक, असगर अफगान, रजत भाटिया, रवि बोपारा, मशरफे मुर्तजा, जैक्स कैलिस, प्रोस्पर उत्सेया और फरवेज महरूफ.

भीलवाड़ा किंग्स स्क्वाड: विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक, शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), राजेश बिश्नोई, जेसल करिया, मोंटी पनेसर, फिडल एडवर्ड्स, एस श्रीसंत, सुदीप त्यागी, निक कॉम्पटन, राहुल शर्मा, मैट प्रायर, दिनेश सालुंखे, नमन ओझा, मयंक तेहलान, समित पटेल, तन्मय श्रीवास्तव, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह और टीनो बेस्ट.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Legends League Cricket 2022 Final live streaming and where to watch live telecast and scorecard
Short Title
आज होगा Legends League Cricket के चैंपियन का फैसला, कब-कहां और कैसे देखें live
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Legends Cricket League 2022 final Live Streaming
Caption

Photo Credit- Legends Cricket League Twitter

Date updated
Date published
Home Title

आज होगा Legends League Cricket के चैंपियन का फैसला, जानें कब-कहां और कैसे देखें Live