डीएनए हिंदी: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में रविवार को मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स आमने-सामने हुईं. भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीता और मणिपाल टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम की शुरुआत खराब रही और 15 रन पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद कैफ और ततंदा ताइबू ने मोर्चा संभाला और टीम को 50 के पार पहुंचाया.
Played well, you beauty.🔥@MohammadKaif #ManipalTigers #LegendsLeagueCricket #LLCT20 #BossLogonKaGame #indiancricket #cricketlovers #cricketfans #india @llct20 pic.twitter.com/8sF5dxh2kn
— Manipal Tigers (@manipal_tigers) September 18, 2022
53 के स्कोर पर ताइबू भी आउट हो गए. इसके बाद प्रदीप साहू के साथ मोहम्मद कैफ ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. कैफ अपना अर्धशतक पूरा किया. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैफ आउट होने से पहले मणिपाल टाइगर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा गए. उन्होंने 59 गेंदों में 73 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे. मणिपाल टाइगर्स ने 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए.
Dhanashree-Yuzvendra Chahal: ये किसके साथ गाड़ी मे घूम रही हैं धनश्री, लोगों ने कहा- चहल भाई…
भीलवाड़ा किंग्स की ओर से फिडल इडवर्ड्स ने 4 विकेट हासिल किए. 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान हरभाजन सिंह और रयान साइबॉटम ने एक एक विकेट हासिल कर 75 के स्कोर पर चार झटके दे दिए. यूसुफ पठान ने इस मैच में फिर से अच्छी पारी खेली और मैच में अपनी टीम की उम्मीदों के जिंदा रखा. 44 रन बनाकर यूसुफ पठान तो आउट हो गए लेकिन टीनो बेस्ट ने आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर भीलवाड़ा किंग्स को तीन विकेट से जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कैफ ने फिर खेली 2002 नेटवेस्ट वाली पारी, 15 पर 4 हो गए थे आउट, बने संकटमोचक