डीएनए हिंदी: कहते हैं कि स्टार चाहे स्पोर्ट्स का हो या फिल्मी दुनिया का, एक बार चमकने के बाद अपने से निचले तबके के लोगों से दूर ही रहना पसंद करता है. लेकिन भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) की बात थोड़ी अलग है. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग को कुश्ती से थोड़े फुर्सत के पल मिले और वे निकल पड़े दिल्ली की सड़कों पर गरीब बच्चों के साथ वक्त बिताने. बजरंग के साथ इस दौरान पूर्व इंटरनेशनल पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन गौरव शर्मा भी रहे. दोनों ने जहां गरीब बच्चों को पिज्जा खिलाया, वहीं जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट और पानी की बोतलें बांटी.
बजरंग बोले- अच्छा लगता है लोगों की मदद करना
बजरंग ने इस दौरान कहा कि मुझे लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है. यह ऐसा काम है, जिसके लिए हर एक को आगे आकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, मुझे ऐसा करने की प्रेरणा गौरव से मिली जो देश में महामारी का कहर फैलने के समय से ऐसा कर रहा है. मैं उनके साथ पहले भी इस काम में शामिल हुआ और आज भी हमने वही किया, जो हम कर सकते थे. यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है. मानवता सब से ऊपर है.
गौरव ने कहा- इस नेक काम में बजरंग जैसे स्टार का समर्थन अहम
गौरव ने कहा कि तालाबंदी लागू होने के बाद हमने दिल्ली में लोगों की सेवा शुरू की. तब से हम यह काम लगातार कर रहे हैं. ऐसे नेक काम में देश के नंबर एक पहलवान बजरंग का समर्थन बेहद अहम है. ये शब्दों से भी परे है. मैं उनका इस समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.
हाल ही में जीता था बजरंग ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का कांस्य
बजरंग पुनिया ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिर में घातक चोट लगने के बावजूद पदक जीतकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. यह उनका वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चौथा पदक था. इस चैंपियनशिप में इतने पदक जीतने का कारनामा आज तक कोई भारतीय पहलवान नहीं कर सका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bajrang Punia को मिली कुश्ती से फुर्सत, पहुंच गए गरीब बच्चों को पिज्जा खिलाने