एक तरफ जहां भारत में आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. तो वही दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज क्रिकेट में अचानक बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. वेस्ट इंडीज में दो फॉर्मेट में टीम के कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है. अचानक आई इस खबर ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी है. अभी तक वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट संभाल रहे थे. अब खबर ये है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी है. 

अभी खेलते रहेंगे टेस्ट क्रिकेट
हालांकि बतौर कप्तान उनके टेस्ट क्रिकेट में आकंड़े कुछ खास नहीं थे. वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया गया है, जो इस बात कि पु्ष्टि करता है. वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से कहा गया है कि टीम कप्तान के रूप में आपके अडिग नेतृत्व और वेस्टइंडीज के लोगों के प्रति आपके समर्पण के लिए सलाम करती है. हम मैदान पर और मैदान के बाहर वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रति आपके निरंतर समर्पण की आशा करते हैं. 

टी-20 फॉर्मेंट में भी हुआ बदलाव
इस पोस्ट से ये भी साफ हो जाता है कि क्रैग ब्रैथवेट ने अभी टेस्ट से कप्तानी छोड़ी है लेकिन वह देश के लिए टेस्ट मैच खेलते रहेंगे. इसके बाद दूसरे अपडेट की बात करें तो वो ये है कि वेस्ट इंडीज में टी-20 क्रिकेट में अभी तक कप्तानी रोवमैन पावेल कर रहे थे, लेकिन अब बदलाव के तहत नया कप्तान शे होप को बनाया गया है. अब वेस्ट इंडीज क्रिकेट के फैंस को इंतजार है कि टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा. हालांकि अभी टीम को कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है तो  टेस्ट टीम के कप्तान चुने जाने के लिए कोई जल्दी नहीं हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kraig brathwaite leave test captaincy shi hope new t20 captain of west indies 2025
Short Title
वेस्ट इंडीज क्रिकेट में उथल-पुथल, Kraigg Brathwaite ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, टी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kraig Brathwaite
Caption

kraig Brathwaite

Date updated
Date published
Home Title

वेस्ट इंडीज क्रिकेट में उथल-पुथल, Kraigg Brathwaite ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, टी 20 कप्तान ने भी पद छोड़ा
 

Word Count
304
Author Type
Author