भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने रविवार 29 दिसंबर को इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस टाइटल के साथ कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है. दरअसल, हम्पी ने दूसरी बार रैपिड शतरंज का खिताब जीता है. वहीं हम्पी सबसे ज्यादा खिताब जीतने की मामले में दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हालांकि हम्पी ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं.
आखिरी राउंड में मारी बाजी
कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड रैपिड चेस खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें ये जीत आखिरी राउंड पर मिली है. हम्पी ने 11 में से 8.5 अंकों के साथ इस टूर्नामेंट को खत्म किया है. कोनेरू को खिताब जीतने के लिए सिर्फ जीत की दरकार थी. क्योंकि ड्रॉ या हार से उनके साथ-साथ लाखों भारतीय का सपना भी टूट जाता. उन्होंने इंडोनेशिया की एरीन सुकंदर को हराकर इतिहास रचा है.
🇮🇳 Humpy Koneru is the 2024 FIDE WOMEN'S WORLD RAPID CHAMPION! 👏 🔥@humpy_koneru #RapidBlitz
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 28, 2024
📷 Michał Walusza pic.twitter.com/APiFHksB2L
ऐसा करने वाली बनी पहली महिला
आपको बता दें कि कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का टाइटल जीतते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कोनेरू सबसे ज्यादा रैपिड चेस का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में इस खिताब को अपने नाम किया था. वहीं कोनेरू हम्पी चीन की जू वेनजुन के बाद सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली वर्ल्ड की दूसरी महिला भी बन गई हैं.
गौरतलब है कि कोनेरू हम्पी ने पिछले साल 2023 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में खेले गए रैपिड चेस में रजत पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2022 में महिला वर्ल्ड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. वहीं वो 2024 में महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बेहद करीब आई थी. लेकिन वो एक कदम से चूंक गई थी और उनका सपना टूट गया था. लेकिन अब उन्होंने साल 2024 का अंत काफी शानदार तरह से किया है.
यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने छोड़े 3 बेहद आसान कैच, आगबबूला हुए कप्तान Rohit Sharma; देखें रिएक्शन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Koneru Humpy: कोनेरू हम्पी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दूसरी बार जीता Rapid Chess का खिताब