डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल)  2023 के लिए आयोजकों ने 9 और 10 अक्टूबर को नीलामी रखी थी. इस साल नीलामी में इतिहास रचा गया. दरअसल, इस बार पीकेएल 10 ऑक्शन में कुल 3 खिलाड़ियों पर दो करोड़ या उससे अधिक रुपये की बोली लगी है. स्टार प्लेयर पवन सहरावत पीकेएल 10 के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे. इसके अलावा मोहम्मदरेजा चियानेह और मनिंदर सिंह भी दो करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके हैं. चलिए जानते हैं कि प्रो कबड्डी लीग इतिहास में अब तक कुल कितने खिलाड़ी 1 करोड़ या उससे अधिक रुपये में बिके हैं. 

यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा प्रो कबड्डी 2023? यहां देखें पूरी डिटेल​​​​​​

दो करोड़ या उससे अधिक रुपये में बिकने वाले खिलाड़ी

पवन सेहरावत

प्रो कबड्डी लीग 2023 नीलामी में पवन सहरावत सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें तेलुगु टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये नें खरीदा है. 

मोहम्मदरेजा चियानेह

पीकेएल 2023 नीलामी में मोहम्मदरेजा चियानेह को 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जिसके बाद वो पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे मेंहगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

पवन सहरावत

स्टार दिग्गज खिलाड़ी पवन सहरावत का इस लिस्ट में दूसरी बार नाम आ रहा है. पवन को पीकेएल सीजन 9 में 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. 

मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह को प्रो कबड्डी लीग 2023 में बंगाल वॉरियर्स ने एफबीएम कार्ड के तहत 2.12 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

एक करोड़ या उससे अधिक में बिकने वाले खिलाड़ी 

पीकेएल इतिहास में कुल 15 खिलाड़ी हैं, जो एक करोड़ या उससे ज्यादा में बिके हैं. इस लिस्ट नें पहला नाम विकास कंडोला का है. पीकेएल 9 में विकास को बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद परदीप नरवाल पीकेएल 8 में 1.65 करोड़ रुपये में बिके थे. फज़ल अत्राचली पीकेएल 2023 में 1.60 करोंड़ रुपये में बिके थे. मोनू गोयत पीकेएल 6 में 1.51 करोड़ रुपये में बिके थे. सिद्धार्थ देसाई पीकेएल 9 में 1.45 करोड़ रुपये में बिके थे.  इसके अलावा सिद्धार्थ देसाई को पीकेएल 2023 नीलामी में 1 करोड़ रुपये का खरीदा गया है. 

इस लिस्ट में और भी कई नाम शामिल है. फज़ल अत्राचली पीकेएल 10 के अलावा पीकेएल 9 में भी एक करोड़ से अधिक में बिके थे. उन्हें पुनेरी पलटन ने 9वें सीजन में 1.38 रुपये में खरीदा था. सिद्धार्थ देसाई को 8वें सीजन में भी 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. राहुल चौधरी को पीकेएल 6 में 1.29 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. गुमान सिंह पीकेएल 9 में 1.21 करोड़ में बिके थे. नितिन तोमर पीकेएल के 6वें सीजन में 1.20 करोड़ रुपये के बिके थे. दीपक हूडा पीकेएल 6 में 1.15 करोड़ के बिके. जबकि नितिन तोमर पीकेएल 6 में 1.15 करोड़ रुपये में बिके. रिशांक देवाडिगा को पीकेएल 6 में 1.11 करोड़ रुपये का खरीदा गया. फज़ल अत्राचली को पीकएल 6 में 1 करोड़ रुपये का खरीदा गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Know how many players have been sold for Rs one crore or more in history of Pro Kabaddi League see full list
Short Title
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक करोड़ से ज्यादा की कीमत में कितने खिलाड़ी बिके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PKL Auction Most Expensive buys
Caption

PKL Auction Most Expensive buys

Date updated
Date published
Home Title

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक करोड़ से ज्यादा की कीमत में कितने खिलाड़ी बिके हैं? देखें लिस्ट

 

Word Count
498