इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबतें कम नहीं होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया और अब टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है. दरअसल, केएल राहुल इस बार डीसी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन वो शुरुआत कुछ मुकाबलें नहीं खेलेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर राहुल ऐसा क्यों करने वाले हैं.
इस वजह से शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे राहुल
केएल राहुल टीम इंडिया के साथ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे थे और उन्होंने फाइनल में शानदार पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाने में अहम भुमिका निभाई. हालांकि राहुल पूरी तरह फिट भी है. रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल आईपीएल 2025 के शुरुआत कुछ मुकाबलो से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में राहुल अपने फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, जिसके चलते वो आईपीएल 2025 के दो या तीन मिस कर सकते हैं.
टीम ने अभी नहीं किया कप्तान का ऐलान
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में उम्मीद है कि डीसी राहुल को ही अपना अगला कप्तान बनाएगी. लेकिन अब राहुल शुरुआच मैच नहीं खेलेंगे, तो उनके न होने पर अक्षर पटेल कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक डीसी ने अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है.
हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से वापस लिया अपना नाम
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा था. दरअसल, 10 मार्च को हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने अपना आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर लिया. दरअसल, इस बार बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक नियम लागू किया था. उस नियम के तहत अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद अपना नाम आईपीएल से वापस लेता है, तो उसे अगले दो साल के लिए बैन कर दिया जाएगा. यानी अब ब्रूक अगले 2 साल तक आईपीएल नहीं खेल सकेंगे.
यह भी पढ़ें- WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला? जानें सबकुछ
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025-KL Rahul
IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपटिल्स को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल शुरुआती मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर, जानें वजह