डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी चोट से उबरने को लेकर बात की है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2023 के दौरान राहुल की हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. ऐसे में राहुल उसके बाद से अब इस स्टेडियम जा रहे है, तो उनकी चोट की यादें ताजा हो गई हैं. चलिए जानते हैं कि राहुल ने क्या कहा है. 

यह भी पढ़ें- मैच से पहले रोहित शर्मा को लगी चोट! बिना कप्तान के उतरेगी टीम इंडिया?

केएल राहुल ने अपनी चोट को लेकर प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं भूलना चाहता हूं, लेकिन लोग भूलने नहीं देते हैं. कल जब मैं इस मैदान में आया, तो मुझे वो सब याद आ गया. मेरी इस मैदान की आखिरी याद यही है कि मैं यहां गिरकर चोटिल हो गया था. मुझे उम्मीद है कि मैं इसे एकतरफा कर सकता हूं और इन सब यादों को भूलने के लिए यहां अच्छी यादें बना सकता हूं. मुझे चोट ने क्रिकेट से कई महीने दूर रखा था." बता दें कि राहुल चोट के बाद काफी लंबे समय तक टीम से बाहर चल रहे थे. 

राहुल ने आगे बात करते हुए कहा, "मेरी चोट ने मुझे चार से पांच महीने क्रिकेट से दूर रखा. ये काफी कठिन समय होता, जिस किसी भी खिलाड़ी के चोट लगी हो. अगर आप किसी चोटिल खिलाड़ी से पूछेते है, तो उनकी सर्जरी होती है दोबारा वापसी करने में बहुत मेहनत लगती है. खिलाड़ी को काफी धैर्य रखना पड़ता है. आपको उनसब चीजों से गुजरना पड़ता है, जो काफी मुश्किल होता है." हालांकि राहुल ने अपनी चोट से जल्द से जल्द वापसी करने के लिए एनसीए में कड़ी मेहनत की है, जो रंग भी लाई है. 

राहुल ने अच्छी फॉर्म में की वापसी

केएल राहुल इंडियन प्रीमीयर लीग 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और उसस पहले वो अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि एशिया कप 2023 में उन्होंने अपनी चोट से वापसी की और पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ दिया. उसके बाद राहुल वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी राहुल शानदार प्रदर्शन से इस मैदान की अपनी दुखद यादों को भुला सकते हैं और एक नई शुरुआत कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
KL rahul recalls his ipl match injury at lucknow ekana stadium before ind vs eng world cup match
Short Title
लखनऊ में ही KL राहुल के साथ हुआ था ये काम, अब बोले, 'मैं भूलना चाहता हूं लेकिन..
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KL rahul recalls his ipl match injury at lucknow ekana stadium before ind vs eng world cup match
Caption

KL rahul recalls his ipl match injury at lucknow ekana stadium before ind vs eng world cup match
 

Date updated
Date published
Home Title

लखनऊ में ही KL राहुल के साथ हुआ था ये काम, अब बोले, 'मैं भूलना चाहता हूं लेकिन...'

Word Count
424