आईपीएल 2025 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. केएल राहुल के लखनऊ की टीम छोड़ने को लेकर तमाम अटकलबाजियां हो रही हैं. वहीं आईपीएल 2025 में रिटेंशन के बाद केएल राहुल को लेकर LSG के मालिक संजीव गोयनका का एक बड़ा बयान आया था. अपने इस बयान में उन्होंने कहा था कि टीम उन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है जो टीम को अपने निजी लक्ष्यों से पहले रखते हैं. उनके इस बयान के बाद राहुल की तरफ से भी चुप्पी तोड़ी गई है, उन्होंने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर अपना पक्ष रखा है.
संजीव गोयनका ने कया कहा था?
संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स पर दिए अपने मैसेज में कहा था कि 'यह एक सरल मानसिकता थी कि हम उन खिलाड़ियों के साथ उतरें जिनकी मानसिकता जीतने की है, जो टीम को अपने निजी लक्ष्यों और निजी आकांक्षाओं से पहले रखते हैं और हमारीव कोशिश जितना संभव हो सके उतने खिलाड़ियों को बरकरार रखने की थी.'
राहुल ने रखा अपना पक्ष
राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से इस संदर्भ में बात करते हुए कहा कि 'फैसला पहले ही लिया जा चुका है, मुझे नहीं पता कि क्या बयान आए हैं, वे रिटेंशन के बाद आए होंगे. मुझे लगा कि मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, मैं अपने ऑप्शन को तलाशना चाहता था और मैं ऐसी जगह खेलना चाहता था जहां मुझे कुछ आजादी मिले और टीम का माहौल कुछ हल्का और संतुलित हो. आईपीएल में पहले से ही बहुत ज्यादा दबाव है.'
यह भी पढ़ें- गंभीर चोट लगने से बाल-बाल बचे राशिद खान, सिर के ऊपर विकेट कीपर ने लगाई छंलाग, VIDEO
कैसी रही केएल राहुल की कप्तानी?
आपको बताते चलें कि IPL के पिछले तीन सीजन में लखनऊ की टीम राहुल की कप्तानी में ही मौदान में उतरी थी. LSG ने राहुल को 2022 की मेगा नीलामी से पहले साइन किया था और उन्हें कप्तान बनाया गया था. उनकी अगुवाई में अपने पहले दो सीज़न में प्लेऑफ़ के लिए भी क्वालीफाई किया. हालांकि, ये आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी का करिश्मा कुछ खास नहीं चल सका, और टीम अंक तालिका के काफी नीचे चली गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
KL Rahul ने क्यों छोड़ा LSG? Sanjeev Goenka के खुलासे पर केएल ने किया पलटवार