डीएनए हिंदी: एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल जारी है. इस मैच में पूरा देश भारतीय ओपनर्स से अच्छी साझेदारी की उम्मीद कर रहा था. मैच शुरू हुआ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस हार गए. इसके बाद उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. मैच की पहली गेंद पर चौका जड़कर केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शुरुआत के संकेत दिए लेकिन दूसरे ओवर में राहुल क्रिस वॉक्स की गेंद पर अपर कट करने की कोशिश में जोस बटलर को कैच दे बैठे. इस मैच में उन्होंने 5 गेंद का सामना किया और सिर्फ 5 रन बना सके.
सेमीफाइनल से पहले सूर्यकुमार के गांव में जश्न, दादा को है पोते से जीत की उम्मीद
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब वह बड़े मुकाबले में रन नहीं बना सके हैं और भारतीय पारी को अधर में छोड़ कर चले गए हों. इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा था उस मैच में भी केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. एशिया कप के करो या मरो मुकाबले में जब राहुल से अच्छी पारी की उम्मीद थी तब भी वह जल्दी ही पवेलियन लौट गए थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्डकप 2021 के पहले मुकाबले में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे.
KL Rahul is too good and a classy scorer against Zimbabwe Bangladesh and other associate teams but looks a club cricketer whenever quality bowling encounters him. #T20WorldCup
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) November 10, 2022
Kl Rahul is easily the biggest choker in cricket history. pic.twitter.com/Lj5Hy8KP5m
— Shlok (@aegonaryaa) November 10, 2022
Minnow Basher KL Rahul is gone, why do Indian team even got openers? just open with Virat and SKY pic.twitter.com/jKyyGzm8V5
— Pakistan_Cric (@pak_cricketX) November 10, 2022
KL Rahul in every important game #INDvsENG #T20WorldCup pic.twitter.com/dVRZRkblNS
— falling st7r (@i_Falling_Star) November 10, 2022
अब तक राहुल का प्रदर्शन बड़े मुकाबलों में अच्छा नहीं रहा है. बड़े मुकाबलों में जब भी पूरे देश को राहुल से उम्मीद रही है वो उस पर खरे नहीं उतरे हैं. अब तक इस वर्ल्ड कप में राहुल ने 6 मैच खेले हैं और सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 50 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रन की पारी खेली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बड़े मुकाबलों में फ्लॉप शो चलाते आ रहे हैं KL Rahul, ये आंकड़े देख लगेगा, क्यों हैं आखिर टीम में