डीएनए हिंदी: क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार को सुनील शेट्टी के दामाद बनने वाले हैं. राहुल और अथिया शेट्टी की इस ग्रैंड शादी में टीम इंडिया के मौजूदा सितारों में से ज्यादातर हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि न्यूजीलैंड सीरीज जारी है. हालांकि इसके बाद भी क्रिकेट जगत के कुछ चर्चित गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं. खबर है कि कपल की ओर से एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन मुंबई में ही होगा जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड के 3,000 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे.
गौतम गंभीर पहुंचे रहे हैं राहुल की शादी में
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक केएल राहुल की शादी में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और टीम मालिक संजीव गोयनका खास तौर पर शिरकत करेंगे. इसके अलावा क्रिकेटर वरुण एरोन को भी उनकी संगीत सेरेमनी में देखा गया था. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे स्टार्स न्यूजीलैंड दौरे की वजह से इस शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि कपल की ओर से ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया जाएगा जिसमें उम्मीद है कि विराट और रोहित शामिल होंगे क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अचानक 'संस्कारी' कैसे हो गईं Ronaldo की गर्लफ्रेंड? जानें बिकिनी छोड़ क्यों सिर ढक कर रहीं हैं घूम
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में करेंगे वापसी
बता दें कि शादी के लिए केएल राहुल ने छुट्टी ली थी और इसलिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम चयन में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था. 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहला टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. राहुल इस टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे. कपल के हनीमून पर जाने की कोई सूचना नहीं है लेकिन एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक सेलिब्रिटी कपल इस महीने के अंत में छोटे से ट्रिप पर किसी सीक्रेट लोकेशन पर जा सकता है.
यह भी पढ़ें: तस्कीन अहमद ने बाउंड्री के पास लपका ऐसा कैच, वीडियो देख कहेंगे फील्डर नहीं ये तो हेलीकॉप्टर है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

KL Rahul Wedding Guest List
कुछ ही देर में दूल्हा बनेंगे केएल राहुल, देखें क्रिकेट वर्ल्ड से कौन-कौन बनेगा बाराती