डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी हो गई है. दोनों की शादी के बाद खेल जगत और सिनेमा जगत की ओर से जमकर बधाइयां मिल रही हैं. इन दोनों के दोस्तों की ओर से शादी के मौके पर जमकर गिफ्ट बरस रहे हैं. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने खूब महंगे गिफ्ट दिए हैं. विराट कोहली ने तो के एल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी के गिफ्ट के तौर पर दो करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है.
23 जनवरी को इन दोनों की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी नहीं पहुंच सके, क्योंकि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहा है. शादी के मौके पर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने के एल राहुल गांधी को महंगे तोहफे दिए हैं. विराट कोहली ने इस नव दंपति को 2.17 करोड़ रुपये की BMW कार गिफ्ट में दी है.
यह भी पढ़ें- स्टार कपल की मैरिज से 'टीम इंडिया' गायब, इसलिए नहीं पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या
धोनी ने दिया सबसे स्पेशल गिफ्ट
वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके महेंद्र सिंह धोनी राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में पहुंचे. शादी में धोनी ने जो गिफ्ट दिया वह बेहद ही नायाब था. महेंद्र सिंह धोनी बाइक के बहुत शौकीन हैं. उनके पास दर्जनों बाइक का शानदार कलेक्शन है. राहुल और अथिया की शादी के मौके पर धोनी ने कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की है. यह बाइक धोनी के अपने बाइक कलेक्शन में से है. इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें- बेटे की शादी में महफिल लूटकर ले गईं केएल राहुल की मां, एलीगेंट लुक से जीता दिल
आपको बता दें कि के एल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान भी हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी कई फिल्में कर चुकी हैं. ये दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली ने केएल राहुल को गिफ्ट में दी 2 करोड़ की कार, धोनी ने दिया सबसे नायाब तोहफा