मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया इन दिनों बड़े विवाद में फंसे हुए हैं. उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में गंदा कमेंट करके सबके निशाने पर आ गए हैं. रणवीर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.

इसके साथ उनके ऊपर FIR भी दर्ज हो चुकी है. रणवीर ने  माता-पिता और सेक्स पर भद्दा सवाल पूछा था. कुछ इसी तरह का मामला भारत के 2 स्टार क्रिकेटर के साथ भी हो चुका है. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में हार्दिक और राहुल अपने बयान को लेकर बुरी तरह से फंस गए थे. 

हार्दिक और राहुल ने किया था गंदा कमेंट

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और हार्दिक पांड्या साल 2019 में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने महिलाओं के बारे में गंदा कमेंट कर दिया था. जिसपर उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी. इस शो में हार्दिक ने दावा किया था कि उनके कई महिलाओं से संबंध रहे हैं. 

इस कमेंट पर काफी आलोचना हुई थी. वही बीसीसीआई ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन भी लिया था. उस समय बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर अस्थायी बैन कर दिया था. इसके साथ ही इन दोनों पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. 


हार्दिक ने मांगी थी माफी 

साल 2019 में कॉफी विद करण के शो में दिए बयान पर हार्दिक पांड्या ने माफी मांगी थी.  हार्दिक ने लिखा था कि कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं.

मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं. ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया. मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
KL Rahul and Hardik Pandya were once caught objectionable comments Like ranveer allahbadia controversy
Short Title
रणवीर अल्लाहाबादिया की तरह हार्दिक और राहुल भी कर चुके हैं टीवी शो पर गंदी बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hardik and rahul koffee with karan
Date updated
Date published
Home Title

रणवीर अल्लाहाबादिया की तरह हार्दिक पांड्या और राहुल भी कर चुके हैं टीवी शो पर गंदी बात, फिर BCCI ने सुनाई थी कठोर सजा

Word Count
324
Author Type
Author
SNIPS Summary
हाल ही में रणवीर अल्लाहाबादिया ने माता-पिता पर गंदा कमेंट करके विवादों में फंस गए हैं. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल करण जौहर के टॉक शो में बयान के देकर बुरी तरह से फंस गए थे. जिसपर बीसीसीआई ने एक्शन भी ले लिया था.