पंजाब किंग्स ने शुक्रवार की रात ईडन गार्डंस में चमत्कारिक जीत हासिल कर ली है. आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने 262 रन के टारगेट को बौना साबित कर दिया. यह आईपीएल ही नहीं टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब के शेरों ने इतने बड़े लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. जॉनी बेयरस्टो ने दमदार शतकीय पारी खेली. दूसरे छोर से शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ 68 रन ठोके. इससे पहले प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी फिफ्टी जड़ा था.
ये भी पढ़ें: 'गुरु' ने ही काट दिया अभिषेक शर्मा का पत्ता, बोले - टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह अभी तैयार नहीं
बेयरस्टो की धमाकेदार वापसी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 93 रन कूट दिए. प्रभसिमरन सिंह 20 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेल रन आउट हुए. इसके बाद बेयरस्टो ने राइली रुसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की, जिसमें रुसो का योगदान 26 रन का था. पिछले मैच में ड्रॉप किए गए बेयरस्टो ने जोरदार वापसी करते हुए 45 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की.
शशांकि सिंह ने 28 गेंद में 2 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए सिर्फ 28 गेंद में नाबाद 68 रन ठोके. बेयरस्टो 108 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. 48 गेंद में उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के मारे.
आईपीएल इतिहास में 5 सबसे बड़े सफल रन चेज
- 262/2 पंजाब किंग्स vs केकेआर, 2024
- 226/6 राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, 2020
- 224/8 राजस्थान रॉयल्स vs केकेआर, 2024
- 219/6 मुंबई इंडियंस vs सीएसके, 2021
- 217/7 राजस्थान रॉयल्स vs डेक्कन चार्जर्स, 2008
एक साथ टूट गए ये सारे रिकॉर्ड
पंजाब और कोलकाता के मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड टूटे. इस मैच से पहले मेंस टी20 में सबसे बड़े सफल चेज का रिकॉर्ड साउत अफ्रीका के नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में 259 रन के टारगेट को हासिल किया था. इसके अलावा एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के भी इसी मैच में लगे. पंजाब किंग्स ने एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा सिक्स (24) मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
261 रन बनाकर भी हार गया केकेआर
पहले बल्लेबाजी को न्योता मिलने पर कोलकाता ने सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की के बीच हुई 10.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी के दम पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया. नारायण ने 37 गेंद में 75 रन (6 चौके 6 छक्के) ठोके. सॉल्ट ने 32 गेंद में 71 रन (9 चौके और 4 छक्के) कूटे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में 38 रनों की आतिशी पारी खेली. तीसरे नंबर पर उतरे वेंकटेश अय्यर 23 गेंद में 39 रन ही जोड़ पाए. वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
पंजाब किंग्स ने टी20 इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को दिया अंजाम, बौना साबित हुआ 262 रन का टारगेट