आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मैच के दौरान बारिश अपनी खलल डाल सकती है और फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. केकेआर ने इस मैच में टॉस जीकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान कोलकाता में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
कोलकाता के मौसम का हाल
केकेआर और एलएसजी मैच के दौरान कोलकाता में बारिश पड़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान बारिश होने की 35 प्रतिशत संभावना है. जबकि 60 प्रतिशत नमी रहने वाली है. हालांकि काले बादल भी छाए रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट में ऐसा भी है कि हल्की गरज के साथ तूफान और बारिश की संभावना है. हवा 14 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलने वाली है. वहीं करीब 32 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ 3 मैचों में जीत हासिल की थी. जबकि 2 मैच कोलकाता ने जीते हैं. लेकिन पिछली बार यानी आईपीएल 2024 में केकेआर ने लगातार दोनों मुकाबले जीते थे. उससे पहले 2022 में दो बार और 2023 में एक बार लखनऊ ने जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया
लखनऊ- मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
इम्पैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KKR vs LSG Weather Report
केकेआर-एलएसजी मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा कोलकाता के मौसम का हाल