आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 5 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने 98 रनों से लखनऊ को करारी शिकस्त दी थी. वहीं लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद केकेआर टीम कोलकाता वापसी कर रही थी. लेकिन उनकी टीम कोलकाता की जगह वाराणसी पहुंच गई है, जिसके बाद केकेआर ने एक्स (ट्वीटर) इसकी जानकारी दी है. यहां जानिए आखिर केकेआर को कोलकाता की जगह वाराणसी क्यों जाना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Sachin के घर के शोर-शराबे से परेशान है पड़ोसी, इस तरह सोशल मीडिया पर की शिकायत
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मंगलवार 7 मई को एक्स (ट्वीटर)पर बताया है कि टीम वाराणसी से कोलकाता पहुंच गई है. इतना ही नहीं टीम के खिलाड़ियों ने फोटो शेयर की है. दरअसल, टीम लखनऊ से कोलकाता जा रही थी, लेकिन टीम पहले गुवाहाटी और फिर वाराणसी पहुंच गई थी. जहां टीम के सभी खिलाड़ियों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और फिर गंगा नदी में नाव लुत्फ उठाया.
Update at 3:00 AM: KKR team would be checking into Varanasi hotel for overnight stay. Return flight to Kolkata TBD on Tuesday (7 May) afternoon. Stay safe, Kolkata 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 6, 2024
Update: Finally, after Lucknow, Guwahati, Varanasi... We are on our way back to Kolkata 😀✌️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 7, 2024
How's the weather now, #KnightsArmy? pic.twitter.com/MZqTnR0FHn
इस वजह से नहीं पहुंच पाए कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर लखनऊ से कोलकाता जा रही थी. लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट कोलकाता में लैंड नहीं कर सकी. खराब मौसम के कारण केकेआर की टीम को कोलकाता की जगह डायरवर्ट करके वाराणसी भेज दिया गया था. हालांकि टीम ने जानकारी दे दी है कि अब टीम के खिलाड़ी कोलकाता पहुंच गए हैं.
Final update: KKR players have (finally) landed in Kolkata, and checked into the team hotel!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 7, 2024
Home sweet home #AmiKKR 💜
Update at 1:20 AM: Flight diverted to Varanasi after another failed attempt at landing in Kolkata due to bad weather. Current status: At the Lal Bahadur Shastri International airport tarmac
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 6, 2024
इस दिन खेलना है केकेआर को अगला मुकाबला
आईपीएल 2024 में कोलकाता को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईडन गार्डंस में 11 मई को खेलना है. केकेआर ने टीम अब तक काफी दमदार प्रदर्शन किया है. टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. टीम ने अब तक 11 मैचों में 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दहलीज पर है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2024: जा रहे थे कोलकाता पहुंच गए वाराणसी, बुरी तरह फंस केकेआर के खिलाड़ी