भारत ने हाल ही में पहली बार खेले जा रहे खो - खो विश्व कप में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. मगर वो राज्य सरकार से मिलने वाले सम्मान को लेकर खुश नहीं हैं.
कुछ दिनों पहले ही खो - खो विश्व कप का पहला एडिशत भारत में आयोजित हुआ था. जिसमें दुनियाभर के 19 देशों ने हिस्सा लिया. भारत ने फाइनल में नेपाल को 54 - 36 से हराकर खिताब अपने नाम किया था.
जानिए किस चीज को लेकर पैदा हुआ विवाद
पहला खो - खो विश्व कप जीतने के बा भारत के खिलाड़ियों की चारों तरफ खूब चर्चा हुई. जिसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच 2 प्लेयर्स ने सम्मान और इनामी राशि ठुकरा दी.
खो - खो विश्व कप जीतने वाली पुरुष और महिला टीम का हिस्सा कर्नाटक के 2 खिलाड़ी थे. जिनको कर्नाटक सरकार ने 5 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया था. लेकिन खिलाड़ियों ने असंतोष व्यक्त करते हुए नकद पुरस्कार को ठुकरा दिया है.
क्यों ठुकराई इनामी राशि
खो - खो विश्व कप जीतने के बाद अपने घर वापस लौटने पर कर्नाटक सरकार ने अपने राज्य को 2 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वही खिलाड़ी एम के गौतम और चैत्रा बी का मानना कि यह सम्मान काफी है. उन्होंने कहा कि इनामी राशि उनको खेल में बन रहने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेगी.
एम के गौतम ने कहा कि हम पुरस्कार ठुकराकर मुख्यमंत्री का अपमान नहीं कर रहे हैं. मगर हमें वह सम्मान नहीं मिला. जिसके हम हकदार थे. इसलिए हम इसको ठुकरा रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंडिया के लिए खो - खो विश्व कप जीतने वाले प्लेयर्स ने ठुकराई इनामी राशि, जानिए क्यों उठाया इतना बड़ा कदम