रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच 26 फरवरी से खेला जा रहा है. ये फाइनल मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ टीम के बल्लेबाज करुण नायर ने उम्दा शतकीय पारी खेली है. इस शतक के साथ उनकी टीम भी जीत की करीब पहुंच रही है. हालांकि नायर ने अपने शतक के बाद काफी शानदार सेलिब्रेशन भी किया है. नायर का बल्ला काफी धूम मचा रहा है और उन्होंने अपना 9वां शतक जड़ दिया है.
करुण नायर ने जड़ा दमदार शतक
केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में करुण नायर ने 295 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 135 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ विदर्भ की टीम फाइनल जीतने की करीब भी पहुंच गई है. करुण नायर ने इस रणजी सीजन में कुल 4 शतक लगाए हैं. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने 5 शतक पारी थे. वहीं फाइनल में शतक के बाद नायर ने उंगलियों से 9 का इशारा भी किया. करुण नायर ने इस रणजी सीजन 55.2 की औसत से 828 रन बनाए हैं.
KARUN NAIR HUNDRED IN THE RANJI TROPHY FINAL. 💯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 1, 2025
- The celebration from Nair is a statement for selectors. 🥶pic.twitter.com/k9bZkjks4a
जीत के बेहद करीब विदर्भ
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब विदर्भ की टीम बेहद करीब है. दरअसल, विदर्भ ने पहली पारी में 37 रनों की बढ़त बना ली थी. वहीं अगर मुकाबला ड्रा हुआ, तो विदर्भ की टीम फाइनल जीत जाएगी. हालांकि मुकाबला ड्रा होने की करीब है. इस मैच में करुण नायर ने अहम भुमिका निभाई है. क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 86 रन पर रनआउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अपनी शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आए.
यह भी पढ़ें- मिलिए Virat Kohli की पाकिस्तानी फैन से, जो इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की दिखती
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karun Nair
करुण नायर की एक और सेंचुरी, रणजी ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचा विदर्भ