भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को राहत की खबर मिली है. मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने उथप्पा के गिरफ्तारी वांरट पर रोक लगा दी है. कुछ दिनों पहले ही पीएफ धोखाधड़ी मामले में उथप्पा के खिलाफ वांरट जारी हुआ था.
जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी. न्यायमूर्ति सूरज गोविंदराज की अध्यक्षता वाली पीठ ने रॉबिन उथप्पा को राहत दी है. हाईकोर्ट ने वारंट और भविष्य निधि मामले से जुड़े सभी कार्रवाईयों पर अंतरिम रोक लगा दी.
किस मामले पर जारी हुआ था गिरफ्तारी वांरट
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर पीएफ में धोखाधड़ी करने का आरोप है. उथप्पा एक प्राइवेट सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड से जुड़े हुए है. इस कंपनी में उथप्पा साल 2018 से लेकर 2020 तक इसमें डायरेक्टर के पद पर मौजूद थे. दरअसल इस कंपनी में पीएफ का पैसा काटा जा रहा था. मगर काम करने वाले लोगों के खाते में पैसा जमा नहीं किया गया. जिसपर पीएफ अधिकारियों ने कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया था. ये राशि 23.16 लाख रुपये है.
इस मामले पर क्या बोले उथप्पा
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की तरफ से पेश हुए वकील प्रभुलिंग नवदगी ने बताया कि साल 2020 में कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. जबकि वो 2 साल के कार्यकाल में दिन प्रतिदिन के संचालक के तौर पर कंपनी में शामिल नहीं थे. उथप्पा का कंपनी के संस्थापक थंडानंद हवड़े के साथ अनुबंध हुआ था.
कैसा रहा है क्रिकेटिंग करियर
रॉबिन उथप्पा भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेल चुके है. जिसमें उनके बल्ले से एकदिवसीय क्रिकेट में 25.9 की औसत से 934 रन बनाए है. वही टी20 क्रिकेट में 24.9 की औसत से 249 रन बनाए.
उनका आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है. आईपीएल में उथप्पा 205 मैच खेल चुके है. जिसमें 4952 रन बना चुके है. इसमें 27 अर्धशतक शामिल है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा की गिरफ्तारी पर लगी रोक, धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ था वारंट