भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने इस बयान में कपिल देव को लेकर एक बड़ा राज खोला था. उन्होंने कहा था कि वो एक बार कपिल देव के सेट पर बंदूक लेकर चले गए थे. वहीं अब इस बयान पर कपिल देव ने भी टिप्पणी की है. सोशल मीडिया पर कपिल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
कपिल ने कही ये बात
योगराज सिंह के बयान के बाद कपिल देव से मीडिया ने उस बयान को लेकर सवाल किए. आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक पत्रकार उनसे कहता है कि आप योगराज सिंह के बयान पर क्या कहेंगे. उन्होंने कहा है कि वो आपके सिर पर बंदूक तान चुके हैं? इसपर कपिल देव ने कहा," कौन योगराज सिंह? ये है कौन?" फिर पीछे से आवाज आती है कि युवराज सिंह के पिता. इसपर कपिल ने कहा, "अच्छा वो. आप लोग भी."
Kapil Dev said "Yograj singh kon hai"?😭 pic.twitter.com/h6qkSho9UW
— Dhonism (@Dhonismforlife) January 13, 2025
योगराज ने दिया था विवादित बयान
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव को लेकर एक विवादित बयान दिया था. दरअसल, उन्होंने एक पोडकास्ट में कहा था, "मैं कपिल देव के पास गया और उनके सिर पर बंदूक तान दी थी." बता दें कि उसके बाद से योगराज सिंह काफी चर्चा में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- BPL 2025: लाइव मैच के दौरान पार हुई सारी हदें, खिलाड़ियों के बीच हुई धक्का-मुक्की- Video
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कौन है योगराज...' Kapil dev ने Yograj Singh के 'बंदूक' वाले बयान पर किया पलटवार