चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली जा रही है. जिसमें पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम खेल रही है. जिसके दूसरे मैच न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका के साथ हुआ.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में केन विलियमसन के शतक का सूखा खत्म हो गया. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 5 साल 7 महीने के बाद शतक जड़ा है.
केन विलियमसन की चमकी किस्मत
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया है. विलियमसन की पारी काफी सही टाइम पर आई है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धमाकेदार शतक लगाकर विलियमसन ने न्यूजीलैंड को ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा दिया.
Kane Williamson brings up his 14th ODI century in just 72 balls. His second fastest century in ODI cricket and part of a 187-run second wicket stand with Devon Conway (97) 🏏 #3Nations1Trophy #NZvSA #CricketNation pic.twitter.com/PAXZmobTLo
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 10, 2025
उन्होंने 72 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का 14वां शतक है. वही विलियमसन ने अपना आखिरी शतक 2019 में लगाया था. विलियमसन ने वनडे विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. जिसके बाद से उनका बल्ले से पर जंग लग गई थी. वही पिछली 8 पारियों में ये विलियमसन का 7वां शतक है.
साउथ अफ्रीका को मिली हार
ट्राई सीरीज के लगातार 2 मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करके इसके फाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड ने 305 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 48.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.
जिसमें केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने धमाकेदार पारी खेली. कॉनवे ने 97 रनों की पारी खेली. वही विलियमसन के बल्ले से 133 रन का स्कोर बनाया. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी थी. अब साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान मुकाबले में जीतने वाली टीम के साथ न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तान में चमकी केन विलियमसन की किस्मत, 5 साल बाद वनडे में जड़ा शतक; ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड