डीएनए हिंदी: चोट से वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 95 रनों की लाजवाब पारी खेली. छक्के के साथ शतक पूरा करने के प्रयास में भले ही वह आउट हो गए, लेकिन उनकी यह पारी जबरदस्त रही. वर्ल्डकप 2023 में विलियसन का यह दूसरा ही मैच था. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने लंबे समय बाद वापसी की थी पर उसी मुकाबले में वह फिर से चोटिल हो गए थे. आज विलियमसन पूरी तरह से लय में दिख रहे थे. मुकाबले की अहमियत को देखते हुए उनकी आंखों में वह आक्रामकता दिख रही थी. अपनी 95 रन की पारी के दौरान विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 वर्ल्डकप रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
यह भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच ये खिलाड़ी बना पिता, भारतीय गेंदबाज ने इस तरह सुनाई खुशखबरी
विलियमसन ने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा
न्यूजीलैंड की ओर से वर्ल्डकप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था. टेलर ने 30 पारियों में हजार रन का आंकड़ा पार किया था. विलियमसन ने अपने 25वें मैच की 24वीं पारी में ही टेलर को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्डकप में 1000 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. विलियमसन और टेलर के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने कीवी टीम के लिए वर्ल्डकप में हजार रन बनाए थे.
विलियमसन का यह चौथा वर्ल्डकप
न्यूजीलैंड के दिग्गज ने अपना वर्ल्डकप डेब्यू 2011 में किया था. उन्हें चार मैचों में खेलने का मौका मिला था. उसमें विलियमसन ने 99 रन बनाए थे. 2015 वर्ल्डकप में उन्होंने 9 मैचों में 234 रन बनाए. 2019 वर्ल्डकप में विलियमसन का शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 9 पारियों में 82.57 की धाकड़ औसत से 578 रन ठोक दिए थे. जिसकी मदद से न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच वर्चुअल क्वार्टरफाइनल
न्यूजीलैंड ने अपने वर्ल्डकप अभियान की जबरदस्त शुरुआत की थी. लगातार चार जीत के साथ कीवी टीम सेमीफाइनल की रेस में काफी आगे थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने अगले तीन मुकाबले गंवा दिए और खुद को मुश्किल में डाल लिया. अब उन्हें अपने आखिरी दोनों मैच जीतने जरूरी हो गए हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए भी यह करो या मरो वाला मुकाबला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करो या मरो वाले मुकाबले में चोट से वापस आया कप्तान, बनाया यह खास रिकॉर्ड