डीएनए हिंदी: वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली ने ऐसा ओहदा हासिल कर लिया है कि हर कोई देश अपनी टीम में उनके जौसा बल्लेबाज चाहता है. युवा क्रिकेटर्स विराट कोहली जैसा बल्लेबाज बनने का सपना देखते हैं. ऐसे में जैसे ही दुनिया के किसी कोने में किसी बल्लेबाज के अंदर उनकी झलक दिखती है, विराट से उसकी तुलना होने लगती है. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो विराट कोहली की ऊंचाईयों तक पहुंच सकता है. वह विराट कोहली और बाबर आजम जैसा बल्लेबाज बन सकता है. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को लगता है कि सऊद शकील आने वाले समय में विराट कोहली और बाबर आजम की ऊंचाइयों को छू सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: लिटन दास को नजरअंदाज कर दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर को बांग्लादेश ने बना दिया कप्तान

एक इंटरव्यू में कामरान ने कहा, “मैं सऊद को एक अलग नजरिए से देख रहा हूं. मैं उन्हें फैवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करने पर विचार कर रहा हूं, जिसमें विराट कोहली, बाबर आजम और अन्य पांच से छह खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. सऊद को अगले तीन से चार सालों में इन खिलाड़ियों के करीब पहुंच जाना चाहिए - उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए, खासकर जब परिस्थितियां कठिन थीं." अकमल ने आगे कहा, "यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है जब कोई बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करता है, वह भी शुरुआती टेस्ट क्रिकेट में कम उम्र में."

श्रीलंका में ठोका था दोहरा शतक

आपको बता दें कि सऊद शकील ने श्रीलंका में हाल ही में टेस्ट सीरीज में अपने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. हालांकि वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में सउद शकील को शामिल किया गया है, लेकिन एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का वह हिस्सा नहीं हैं. 

श्रीलंका दौरे पर खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सऊद शकील ने एक दोहरा शतक लगाया था और कुल 147 की औसत से 295 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने वो सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. 27 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 87 की औसत से 875 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी खेली है. वह श्रीलंका में दोहरा शगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हैं. 

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक, अब 12 अगस्त को नहीं होंगे चुनाव

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शकील ने एक साल पहले अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला. उन्होंने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ 67 रन बनाए हैं. सऊद शकील पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं और उन्होंने वनडे में एक विकेट भी हासिल किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kamran-akmal-feels-saud-shakeel-can-reach-the-level-of-virat-kohli in coming year ind vs pak
Short Title
200 मारने वाला 27 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज लेगा विराट कोहली की जगह, पढ़ें किसन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kamran-akmal-feels-saud-shakeel-can-reach-the-level-of-virat-kohli in coming year ind vs pak
Caption

kamran-akmal-feels-saud-shakeel-can-reach-the-level-of-virat-kohli in coming year ind vs pak

Date updated
Date published
Home Title

200 मारने वाला 27 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज लेगा विराट कोहली की जगह?
 

Word Count
514