आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम को हार झेलनी पड़ी. वहीं अब जोस बटलर ने वाइट बॉल क्रिकेट यानी टी20 और वनडे से कप्तानी छोड़ दी है. इस टूर्नामेंट में सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि मेजबान टीम पाकिस्तान का भी बुरा हाल है. टीम को पहले न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. वहीं अब बटलर जैसा हाल पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का भी हो सकता है.
बटलर ने कप्तानी से दिया इस्तीफा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टी20 और वनडे क्रिकेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान से हार के बाद बटलर समेत पूरी टीम टूट गई थी और टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई थी. ऐसे में बटलर ने कप्तानी ही छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि अभी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है.
अब रिजवान भी छोड़ सकते हैं कप्तानी!
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी की थी. पाकिस्तान की टूर्नामेंट में शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी. लेकिन ठीक चार दिन बाद टीम लगभग बाहर हो गई थी. पहला मैच न्यूजीलैंड ने हराया और उसके बाद 23 फरवर को भारत के हाथों टीम को शिकस्त मिली. वहीं अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. क्या जोस बटलर के इस्तीफे के बाद अब रिजवान भी कप्तानी छोड़ देंगे. या इश हार से आगे बढ़कर दोबारा वापसी करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jos Buttler-Mohammed Rizwan
बटलर गए, अब रिजवान की बारी है, चैंपियंस ट्रॉफी की हार का टीमों पर होने लगा असर