IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का ऑफिशियिलय स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा में रविवार को आईपीएल ऑक्शन 2025 के दौरान तकनीकी खराबी देखने को मिली. इस तकनीकि दिक्कत के चलते लाखों यूजर्स आईपीएल ऑक्शन 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को लेकर परेशान हुए. Downdetector के अनुसार, करीब 40 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में दिक्कत आई और 30 प्रतिशत को वेबसाइट पर परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बताई.
24 नवंबर को हो रही आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि टीमें अपने रोस्टर को मजबूत करने के लिए टॉप खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ में लगी हैं. हालांकि, जियो सिनेमा में आई तकनीकी खराबी ने दर्शकों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जिनमें से कई ने अपनी निराशा सोशल मीडिया पर जाहिर की है.
'ऑक्शन अब न्यूज में पढ़ें?'
सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'ऑक्शन अब न्यूज में पढ़ना पड़ेगा.' एक अन्य ने लिखा-' आप लोग कितना घटिया सर्वर मेटेन्स कर रहे हैं. आपका ऐप सबसे ज्यादा खराब है. 150mbps स्पीड वाले वाई-फाई के साथ भी आपका ऐप काम नहीं कर रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- जियो सिनेमा के साथ हमेशा ऐसा ही होता है.' कई यूजर्स ने एक्स पर लिखकर पूछा-भाई मेरा ही जियो सिनेमा नहीं चल रहा है या औरों का भी नहीं चल रहा है?
कितने बजे शुरू हुई स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन इस बीच जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग में समस्या देखने को मिली. कुछ देर की समस्या के बाद 3:50 बजे ऐप पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई. हालांकि, जियो सिनेमा की तरफ से इस समस्या को लेकर कोई माफीनामा नहीं दिखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL Auction 2025 के बीच JioCinema में आई तकनीकी खराबी, यूजर्स ने पकड़ लिया माथा