आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की आईपीएल से पहले मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट ने धोनी को नोटिस भेजा है. इस साल जनवरी में धोनी ने अपने दोनों पूर्व पार्टनर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस बीच धोनी का एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो झारखंड में वोट डालने पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट कंपनी के साथ एग्रीमेंट साइन किया था. ये एग्रमेंट था कि वो धोनी के नाम पर भारत और विदेश में अकादमी शुरू करेंगे. उसके बाद साल 2021 में ये डील समाप्त हो गई थी और उसके बाद भी वो धोनी के नाम का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके बाद धोनी ने रांची में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.
झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस
झारखंड हाई कोर्ट ने आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को नोटिस भेजा है. दरअसल, मिहीर दिवाकर और सौम्य दास के खिलाफ धोनी ने केस दर्ज करवाया था. उसके बाद दोनों झारखंड हाई कोर्ट जा पहुंच गए. इस केस की अगली सुनवाई झारखंड में होनी है, जिसके लिए हाई कोर्ट ने धोनी को नोटिस भेजा है. हालांकि सुनवाई की तारीख का कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
MS DHONI HAS ARRIVED TO DO THE VOTE IN JHARKHAND ELECTION. 🌟 pic.twitter.com/xJdlvTWwai
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2024
वोट डालने पहुंचे धोनी
गौरतलब है कि एमएस धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो इलेक्शन के समय झारखंड में वोट डालने पहुंची हैं. हालांकि एमएस धोनी के साथ उनका पत्नी साक्षी धोनी भी है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी को देखने के लिए भीड़ काफी उमड़ गई. इसके अलावा भारी सिक्योरिटी भी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- 'बल्ले से छक्का मार सकता हूं, तो तलवार से इंसान', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पूर्व पाक दिग्गज का वीडियो वायरल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 से पहले बुरे फंसे MS Dhoni? झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में भेजा नोटिस