डीएनए हिंदी: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का जवदेव उनादकट (jaydev Unadkat) को इनाम मिला है. 12 साल बाद भारतीय टेस्ट (Indian Cricket Team) टीम में उनकी वापसी हुई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने गए हैं. बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को चुना गया था लेकिन उनके चोटिल होने के बाद अब जयदेव उनादकट खेलते नजर आ सकते हैं. जयदेव लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने हाल ही में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह जल्द ही बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे. 

डेविड वॉर्नर के करीबी ने बॉल टैंपरिंग का बिल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर फाड़ा, नए खुलासे से बवाल

जवदेव उनादकट को पहली बार साल 2010 में नेशनल टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले उनादकट अपने पहले टेस्ट में प्रभावित नहीं कर सके और 100 से अधिक रन देने के बाद भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिली. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. तीन साल बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. 7 वनडे में सिर्फ 8 विकेट लेने वाले उनादकट व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा नहीं कर सके. साल 2016 में उन्हें टी20 में भी डेब्यू का मौका मिला. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी उनादकट अम्दा प्रदर्शन नहीं कर सके और फिर यहां भी उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.

रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए थे बेकरार

वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन न करने पाने की वजह से बाहर करने के बाद उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में कमाल  का प्रदर्शन किया. जब उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया तो उनादकट ने रेड बॉल क्रिकेट में एक मौके की मांग की. 31 साल के उनादकट ने साल 2010 में U19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में जगह बनाई. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले उनादकट फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं. 

बांग्लादेश और भारत के बीच 14 दिसंबर से पहला टेस्ट चटोग्राम में खेला जाएगा. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में 22 दिसंबर से खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jaydev unadkat replaces mohammad shami in india vs bangladesh test series 2022
Short Title
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद जवदेव उनादकट की हुई टेस्ट टीम में वापसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jaydev unadkat replaces mohammad shami in india vs bangladesh test series 2022
Caption

jaydev unadkat replaces mohammad shami in india vs bangladesh test series 2022

Date updated
Date published
Home Title

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद जवदेव उनादकट की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी